इंदौर
Indore News : जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने को रहें तैयार : रेलवे बोर्ड
Paliwalwaniइंदौर :
Indore रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर जागी है। माना जा रहा है कि मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में प्रदेश की इस दूसरी इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन का उद्घाटन जबलपुर से कर सकते हैं। इस संबंध में रेलवे बोर्ड से पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय को मिले इशारे के बाद अफसरों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।
पिछले दिनों जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने जबलपुर स्टेशन का दौरा कर प्रधानमंत्री के आगमन के संबंध में प्रारंभिक तैयारियों पर चर्चा की है। कार्यक्रम स्थल और प्रधानमंत्री के स्टेशन आने-जाने के रास्ते को लेकर बातें तय की गई हैं। सूत्र बता रहे हैं कि बोर्ड से संभावना जताई गई है कि वंदे भारत ट्रेन का रैक पश्चिम मध्य रेलवे को अप्रैल अंत या मई की शुरुआत में मिल सकता है। उसके बाद इंदौर तक ट्रेन का ट्रायल लेकर तकनीकी पहलुओं की जांच की जाएगी।
वंदे भारत ट्रेन 16 कोच से चलाई जाएगी...!
जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन भोपाल होकर चलाई जाना है। अभी यह साफ नहीं है कि जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन 16 कोच से चलाई जाएगी या उसे प्रायोगिक रूप से आठ कोच के रैक से चलाया जाएगा? हालांकि, अब तक रेलवे ने आठ कोच की वंदे भारत ट्रेन सेट लॉन्च नहीं किया है। आठ कोच के सेट की संभावना इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि इंदौर-जबलपुर के बीच दो ट्रेनें रोज चल रही हैं। ऐसे में सीटिंग क्षमता की ट्रेन में यात्री मिलना मुश्किल लग रहा है। मई में गुवाहाटी-पटना और लखनऊ-नई दिल्ली के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है।
रीवा-इंदौर वंदे भारत की मांग भी उठी : वंदे भारत ट्रेन जल्द मिल सकती
अप्रैल में प्रधानमंत्री के पंचायत सम्मेलन में रीवा आने का कार्यक्रम भी बन रहा है। रीवा के लोग और जनप्रतिनिधि भी रीवा-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि रीवा को भी एक वंदे भारत ट्रेन जल्द मिल सकती है, लेकिन वह कहां तक चलाई जाएगी, इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है।