Thursday, 29 May 2025

इंदौर

इंदौर : नाथ मंदिर में देशभर से आए शिष्यों एवं भक्तों ने निकाली सदगुरू की पालकी

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर :  नाथ मंदिर में देशभर से आए शिष्यों एवं भक्तों ने निकाली सदगुरू की पालकी
इंदौर : नाथ मंदिर में देशभर से आए शिष्यों एवं भक्तों ने निकाली सदगुरू की पालकी

इंदौर : साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पर चल रहे तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव में आज शाम देशभर से आए गुरू भक्तों और शिष्यों ने सदगुरू माधवनाथ महाराज की पालकी को अपने कंधों पर उठाकर अपने भाव सुमन समर्पित किए। इसके पूर्व सुबह के सत्र में माधवनाथ महाराज का रूद्राभिषेक किया गया।

उत्सव प्रमुख मनीष ओक ने बताया कि अल सुबह नागपुर, पुणे, नाशिक, अकोला एवं अन्य शहरों से आए भक्तों ने कांकड़ आरती के बाद ग्रंथ पठन एवं लघु रूद्राभिषेक में उत्साह के साथ भाग लिया। दोपहर में विभिन्न भजन मंडलियों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुतियों से सदगुरू की वंदना की। संध्या को परिसरमें पुष्पों से सुसज्जित सदगुरू माधवनाथ महाराज की पालकी यात्रा निकाली गई। रात्रि में परंपरागत रस्मों के बाद महोत्सव का समापन हुआ।  पिछले तीन दिनों से चल रहे इस महोत्सव में दो हजार से अधिक शिष्यों और भक्तों ने भाग लिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News