इंदौर
इंदौर उच्च न्यायालय बार चुनाव आज : प्रत्येक मतदाता को निर्वाचन समिति की ओर प्रदान किए जाएंगे नन्हें पौधे
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी: इंदौर बार चुनाव में आज मतदान का दिवस है। मतदाता आज उच्च न्यायालय के प्रत्याशियों अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं कार्यकारिणी के भाग्य को तय करेंगे। वही दूसरी ओर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा बताया गया कि हरियाली को बढ़ाए जाने के लिए प्रत्येक मतदाता को समिति की ओर से पौधे रोपने के लिए पौधे प्रदान किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि आज चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य द्वार पर दिशा निर्देश होंगे लगभग 30 बूथ बनाए गए हैं महिलाओं एवं वरिष्ठ अभिभाषकों के लिए पृथक पंक्ति है जो महिला टी क्लब में होगी। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदाता को मतदान के पश्चात भोजन की व्यवस्था संघ के द्वारा की गई है।
चुनाव सहयोगियों की सूची जारी कर दी गई है। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी सहायक निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह बेस मनीष सांखला निशित विशर्ड सुदर्शन जोशी मनीष गडकर नीरज गौतम शशांक जैन सुश्री अर्चना महेश्वरी और सुषमा शर्मा उपस्थित थे। द्विवेदी ने हाई कोर्ट परिसर मे चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया एवं 29 तारीख की रात को ही परिणाम घोषित करने की बात बैठक में कही।
मीडिया प्रभारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज गौतम ने बताया कि समिति की तैयारियां पूरी हैं। दूसरी ओर उम्मीदवारों की ओर से दिन भर मुलाकातों का दौर जारी रहा। उम्मीदवार आश्वस्त है की मतपत्र पर इस बार समिति ने फोटो को रखा है इससे निर्वाचन व्यवस्था सरल होती है। विवाद ना हो इसलिए चारों ओर कैमरा रिकॉर्डिंग व्यवस्था तथा गणना के समय जूम कैमरे से स्क्रीन पर गिनती दिखाए जाने की व्यवस्था की गई है। गणना उम्मीदवारों के समक्ष होगी।
निर्वाचन समिति चुनाव निष्पक्ष कराए जाने के लिए संकल्पित है। मतपत्र में नाम के साथ फोटो भी रखी गई है। त्रिकोणीय मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए सूरज शर्मा घनश्याम यादव, अमर सिंह, राठौर एवं उपाध्यक्ष पद हेतु पवन जोशी, रितेश कुमार इनानी, विश्वेश पल्सीकर में है। सचिव पद के लिए जीपी सिंह के साथ अन्य दो उम्मीदवार विकास यादव, शलभ शर्मा तथा सह सचिव अखाड़े में 5 उम्मीदवार मृदुल भटनागर, नीरज गौर, राकेश सिंह भदोरिया, ऋषि श्रीवास्तव, सुदर्शन पंडित है। कार्यकारिणी में 11 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें आशुतोष पीके शुक्ला अक्षांश मेहेरा, अमय बजाज, अमित अग्निहोत्री, अनिरुद्ध सक्सेना, बुंदेल सिंह जाटव, धर्मेंद्र साहू, नवेन्दु जोशी, प्रियंका राज पवार, रमेश कुमार अरोरा, शुभम लोनकर है। मतदान के पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी। विजई घोषित प्रत्याशियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।