इंदौर

INDORE : दो युवकों से बात करती थी प्रेमिका, पता चला तो एक-दूसरे को पीटा

Paliwalwani
INDORE : दो युवकों से बात करती थी प्रेमिका, पता चला तो एक-दूसरे को पीटा
INDORE : दो युवकों से बात करती थी प्रेमिका, पता चला तो एक-दूसरे को पीटा

प्रेमिका के झगड़े को लेकर दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। तिलक नगर थाना पुलिस के पास शिकायत पहुंची तो दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक महावीर नगर का 22 वर्षीय पार्थ पुत्र पिनाकिन कांटावाला को पता चला कि उसकी प्रेमिका बंगाली चौराहा क्षेत्र में रहने वाले 24 वर्षीय उत्कर्ष पुत्र दीपक से बात करती है। इसको लेकर उसने उत्कर्ष को मना किया कि वह उससे बात करना बंद कर दे। इस पर उत्कर्ष ने पार्थ से कहा कि वह पांच साल से उससे बात कर रही है। यदि प्रेमिका हम दोनों से बात कर रही है तो इसमें उसकी क्या गलती। प्रेमिका का उसके पास खुद ही फोन आता है।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

दोनों के बीच हुई बहस के बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे उत्कर्ष स्कीम-140 में बैठा था, तभी पार्थ अपने साथी महेन्द्र चौहान, बलराम राठौर व अन्य के साथ आया और उत्कर्ष को बात बंद करने को लेकर मारपीट की। इसी दौरान उत्कर्ष के दोस्त अविरल जैन और सद्दाम लाला ने देखा तो बीच-बचाव करने के साथ ही पार्थ और उसके साथियों के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पार्थ और उत्कर्ष दोनों के साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस  

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News