इंदौर
इंदौर : शहर में 28 दिनों में पकड़ी डेढ़ करोड़ की बिजली चोरी
Paliwalwani800 से ज्यादा स्थानों पर मिली अनियमितताएं, चोरी
इंदौर : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर बिजली चोरी, अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
मप्रपक्षेविविकं के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि सभी जोन क्षेत्रों में कार्यपालन यंत्रियों श्री गजेंद्र कुमार, श्री विनय प्रताप सिंह, श्री सुनील सिंह, श्री डीके तिवारी, श्री योगेश आठनेरे ने टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। जहां भी संदेह मिला, वहां विधिवत कार्रवाई की गई। इंदौर पूर्व संभाग में 180 स्थानों पर गड़बड़ी मिली, इंदौर पश्चिम में 150, इंदौर मध्य में 155, इंदौर उत्तर में 125 स्थानों पर, इंदौर दक्षिण में 200 स्थानों पर चोरी, अनियमितता मिली है।
सभी स्थानों पर कुल डेढ़ करोड़ रूपए से ज्यादा की बिलिंग की गई है। दक्षिण संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी ने बताया कि बुधवार दोपहर मैकेनिक नगर बिजली जोन के प्रभारी श्री कमलेश हिरकने ने टीम के साथ नानक नगर के थ्री फेज कनेक्शन के उपभोक्ता श्री परमिंदर सिंह के यहां चोरी पकड़ी यहां परंपरागत बिजली मीटर में छेद कर लोड को कम करने का प्रयास किया जा रहा था। यहां पूर्व में जारी बिल की तुलना में तीन गुना लोड पाया गया। उपभोक्ता से लगभग 8 लाख रूपए की वसूली की जाएगी।
बिजली कंपनी का अनुरोध- बिजली कंपनी ने एक बार फिर उपभोक्ताओं से नियम से बिजली उपयोग करने के साथ ही चोरी, अनियमितता नहीं करने की अपील की है। घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग नहीं करने का भी आग्रह किया गया है।