इंदौर

इंदौर कलेक्टर करेंगे हर सोमवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा

Paliwalwani
इंदौर कलेक्टर करेंगे हर सोमवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा
इंदौर कलेक्टर करेंगे हर सोमवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा

इंदौर : डॉ. इलैयाराजा टी ने सोमवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हर सोमवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा की जायेगी। प्रत्ये‍क सोमवार को नामांतरण बंटवारा और सीमांकन में अच्छा कार्य करने वाले 5 अधिकारियों का चयन किया जायेगा और उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर सर्वश्री अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर तथा आर.एस. मण्डलोई, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती वंदना शर्मा सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि सीएम हेल्पलाईन उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन से संबंधित प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंदौर में राजस्व विभाग के कार्यों की स्थिति संतोषजनक है, परंतु इसमें और अधिक अच्छा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि नामांतरण होने के बाद उस पर अमल होना बहुत जरूरी है। नामांतरण के बाद उसे शीघ्र आरसीएम में दर्ज कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय पर राजस्व प्रकरणों में आदेश पारित हों। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अनियमितता तथा लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को नसीहत दी कि वे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि किसी भी आम नागरिेक को राजस्व संबंधी कार्य के लिये भटकना नहीं पड़े, उन्हें पूरा न्याय मिले, आम नागरिकों के काम समय पर हो। 

 बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में कोई भी पात्र हितग्राही इस कार्ड से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर ने स्वामित्व अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख दिया जायेगा। यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है,  जिसमें लोन भी लिया जा सकता है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, धारणाधिकार, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, केवायसी, नक्शा शुद्धिकरण, आधार सीडिंग, पीएम किसान सम्मान नि‍धि आदि योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News