इंदौर

इंदौर : आड़ा बाजार में बड़ा अग्निकांड होते-होते बचा : 35 लोगों को निकाला

Paliwalwani
इंदौर : आड़ा बाजार में बड़ा अग्निकांड होते-होते बचा : 35 लोगों को निकाला
इंदौर : आड़ा बाजार में बड़ा अग्निकांड होते-होते बचा : 35 लोगों को निकाला

इंदौर : व्यस्ततम राजबाड़ा से लगे आड़ा बाजार  में कल देर रात एक दो मंजिला गाउन हाउस की दुकान में आग लग गई, जिसके कारण चारों ओर धुआं फैल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पास की चार मंजिला बिल्डिंग में रहने वाले रहवासियों में भी हडक़ंप मच गया। 35 लोगों, जिनमें बच्चे व महिलाएं (Ladies) भी शामिल थीं, को बमुश्किल सीढिय़ों के सारे सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात 1 बजे की बताई जा रही है। आड़ा बाजार में पलसीकर कालोनी निवासी रेशमा पति गोविंद चंदानी के जी कल्पना गाउन हाउस में आग लग गई, रेशमा चंदानी की दो मंजिला बिल्डिंग में करीब 10 दुकानें हैं। यदि आग फैलती तो वह दुकानें भी चपेट में आ जातीं। पास में ही आड़ा बाजार से लगी कास्मेटिक और लाख की चूडिय़ों की अन्य दुकानें भी हैं। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर 30 हजार लीटर पानी और दो बीसीबी की मदद से आग पर काबू पाया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News