इंदौर

इंदौर प्रशासन जागा : कुऐं-बावडी को किया अतिक्रमण से मुक्त : महापौर ने की नागरिको से अपील

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर प्रशासन जागा : कुऐं-बावडी को किया अतिक्रमण से मुक्त :  महापौर ने की नागरिको से अपील
इंदौर प्रशासन जागा : कुऐं-बावडी को किया अतिक्रमण से मुक्त : महापौर ने की नागरिको से अपील

स्नेह नगर गार्डन, ढक्कन वाला कुआं,सुखलिया, किला रोड गाडरा खेड़ी अतिक्रमण से मुक्त 

इंदौर :

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में विगत दिवस हुई दुखद घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में पुनः ना हो इस हेतु शहर में निगम रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत की सूची का संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना व सर्वे करने तथा सर्वे में ऐसे में जल स्त्रोत है जिन पर निर्माण या अतिक्रमण किया गया है, ऐसे निर्माण को निगम द्वारा शहर हित व जन सुरक्षा तथा जनहित में हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

नगर निगम इंदौर शहर हित, जनहित एवं जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज निगम रिकॉर्ड में चिह्नित कुएं बावड़ी को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रातःसे रिमूवल कार्यवाही करते हुए नगर निगम रिमूवल विभाग द्वारा स्नेह नगर गार्डन बेलेश्वर मंदिर के पास जहां विगत दिवस हुई दुखद घटना के क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई !

इसके साथ ही ढक्कन वाला कुआं के ऊपर कवर कर लिया गया था, ढक्कन वाला कुआं जो कि रोड से लगा हुआ है तथा यहां से भारी मात्रा में आवागमन होता है बस और अन्य वाहन गुजरते है इसलिए कंसल्टेंट से राय ली गई भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो इसको दृष्टिगत रखते हुए कुए पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

सुखलिया पानी की टंकी क्षेत्र में कुए पर स्लैब डालकर ऊपर अतिक्रमण किया गया था, जिसे निगम द्वारा हटाया गया तथा कुए की मुंडेर और जाली लगाने का कार्य किया जा रहा है! 

इसी प्रकार  किला रोड गाडरा खेड़ी में फुटपाथ पर स्थित कुए पर स्लैब डालकर ऊपर पत्रे  की गुमटी लगा ली गई थी  निगम द्वारा गुमटी और स्लैब हटाकर आज ही मुंडेर बनाकर जाली लगाने का कार्य किया जा रहा है, उक्त स्थल के आसपास के रहवासियों द्वारा निगम की कार्यवाही में पूर्ण रूप से सहयोग करते हुए स्वयं के द्वारा ही अतिक्रमण हटा लिया गया ।

महापौर द्वारा नागरिको से अपील  

इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव ने कहा कि मैं स्वंय व जनप्रतिनिधिगणो के माध्यम से शहर की जनता से अपील व अनुरोध किया है कि यदि किसी के द्वारा  जल स्त्रोत व कुऐं-बावडी आदि पर किसी भी प्रकार का निर्माण किया गया हो, या उस पर पर किसी प्रकार की गतिविधियां कर रहे है तो वह स्वंय भी शहरहित व जनहित के साथ ही जन सुरक्षा की दृष्टि से स्वंय आगे आकर ऐसे निर्माण को हटाने एवं जल स्त्रोत को सुरक्षित करने की कार्यवाही स्वंय करके, शहरहित एक अच्छा संदेष दे, यदि किसी को यह कार्यवाही करने के लिये किसी प्रकार के संसाधनो की आवष्यकता होगी तो वह निगम द्वारा उपलब्ध भी कराई जावेगी।

फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News