इंदौर
भारत की ताकत अभी और बढ़ने वाली है : इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब, इंदौर के खान-पान की तारीफ : PM मोदी
Paliwalwaniइंदौर :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की आवाज, भारत का संदेश, भारत की कही बात एक अलग ही मायने रखती है. भारत की बढ़ती ताकत आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करोड़ों प्रवासी भारतीयों को जब हम दुनिया के नक्शे पर देखते हैं, तो कई तस्वीरें एक साथ उभरती है.
दुनिया के अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक तरह से दिखते हैं, तो वसुदेव कुटुंबकम भावना के साक्षात दर्शन होते हैं. दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रांतों के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं, तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास भी होता है.
भारत दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज सारी दुनिया भारत की तरफ देख रही है. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने विकास की जो गति प्राप्त की है, जो उपलब्धि हासिल की है, वह असाधारण है और अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 के बीच कुछ महीनों में ही स्वदेशी वैक्सीन बना लेता है अपने नागरिकों को 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज मुक्त लगाने का रिकॉर्ड बनाता है. भारत उभरती अर्थव्यवस्था बन रहा है और विश्व की बड़ी इकोनामी से मुकाबला करता है. भारत दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्था बनता है, तब दुनिया के लोगों में क्योरोसिटी बढ़ती कि भारत क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के दुनिया में बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की आवाज, भारत का संदेश, भारत की कही बात एक अलग ही मायने रखती है. भारत की बढ़ती ताकत आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाली है, इसलिए भारत के प्रति जिज्ञासा, भारत के प्रति क्योरोसिटी और बढ़ेगी. इसलिए विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के प्रवासी भारतीयों की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. आपके पास भारत की जितनी व्यापक जानकारी होगी, उतना ही आप दूसरों को भारत के बढ़ते सामथ्र्य के बारे में बता पाएंगे और तथ्यों के आधार पर बता पाएंगे.
इंदौर एक शहर है, मगर मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश और इंदौर की समृद्धि की चर्चा की और यहां की खूबियों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, मगर मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है, जो अपनी विरासत को लेकर चलता है. इंदौर स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के सराफा बाजार और छप्पन दुकान का भी जिक्र किया. इसके अलावा यहां के पोहा, साबूदाने खिचड़ी, शिकंजी की भी चर्चा की और कहा कि खान पान के मामले में इंदौर लाजवाब है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे, प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया. सम्मेलन के गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.