इंदौर

इंदौर में डेंगू का बढ़ा खतरा : मिले 8 नए मरीज, चिकित्सकों की सलाह सावधानी बरते

Paliwalwani
इंदौर में डेंगू का बढ़ा खतरा : मिले 8 नए मरीज, चिकित्सकों की सलाह सावधानी बरते
इंदौर में डेंगू का बढ़ा खतरा : मिले 8 नए मरीज, चिकित्सकों की सलाह सावधानी बरते

इंदौर । इंदौर में गुरुवार को एक दी दिन में डेंगू के 8 नए मरीज मिले हैं। वहीं, अब तक मिले मरीजों की संख्या 103 हो गई है। अब इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने घरों का सर्वे किया। गुरुवार को स्वास्थ विभाग द्वारा 300 घरों में लार्वा सेम्मिपल किया गया । शहर में अब तक 45,500 जगहों से लारवा सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के मुताबिक इंदौर में अभी तक बीते कुल मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई है।टीम द्वारा भागीरथपुरा, पंचशील नगर, वैष्णव पूरी, आजाद नगर ,भगवान दीन नगर, गौरी नगर, मांगलिया और मनोरमा गंज में लगातार दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है।

मौसमी बीमारियों के साथ मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए निगम द्वारा मलेरिया विभाग के माध्यम से क्रूड ऑइल व लार्वानाशक दवाइयों का शहर के विभिन्न स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है। शहर में डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव व फॉगिंग की जा रही है। जानकारों की मानें, तो बारिश के बाद कई जगह जलभराव की स्थिति हो जाती है। इसके बाद यह लार्वा पनपते हैं, लेकिन यदि तेज बारिश हुई तो यह सभी लार्वा पानी के साथ बह जाते हैं और नष्ट हो जाते हैं, लेकिन इंदौर में हो रही रुक-रुक के बारिश के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है।

चिकित्सकों के मुताबिक डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए घरों में पानी को ढककर रखें, ताकि उसमें लार्वा न पनपे। घर के आस-पास या छत पर यदि पानी जमा न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा दिन के समय भी मच्छरों से बचाव का प्रयास करें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News