इंदौर
पालीवाल स्कूल परिसर में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम का लोकार्पण
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. रोटरी क्लब इंदौर ग्रेटर केबी.के खंडेलवाल जी के जन्म दिवस पर उनके द्वारा निर्मित वाटर रिचार्जिंग सिस्टम का पूर्व में पालीवाल स्कूल परिसर पर नवनिर्मित बोरिंग पर लोकार्पण रोटरी गवर्नर जिला 3040 की गवर्नर श्रीमती रितु ग्रोवर ने किया. जो हर्ष का विषय है, सामाजिक क्षेत्र में एक मिशाल हैं. अतिथि स्वागत अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम पुरोहित, प्रशासक भारती जोशी, सहसचिव श्री जगदीश जोशी ने किया.
रोटरी गवर्नर ने शिक्षा समिति के निःशुल्क शिक्षा प्रकल्प की सराहना करते हुए अपनी ओर से रुपए 10000 का सहयोग छात्रों के आई कार्ड बनाने के लिए प्रदान किया.
इस अवसर पर रोटेरियन डीके पाठक ने भी स्कूल की होनहार छात्रा कुमारी शिवानी के आठवीं से आगे की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च उठाने की घोषणा की. इस अवसर रोटेरियन अध्यक्ष मेहता जी, सचिव आशुतोष जी, स्कूल प्राचार्य श्रीमती सोनिया, वर्मा सहित रोटेयंस गणमान्य जन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का आभार सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने किया.