इंदौर
चमेली देवी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के लॉ कॉलेज का शुभारंभ
Paliwalwaniइंदौर : चमेली देवी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के लॉ कॉलेज का शुभारंभ एक गरिमामय समारोह में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के जज जस्टिस अनिल वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप के चेयरमैन श्री विनोद अग्रवाल ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि माननीय जस्टिस (रिटायर्ड) श्री आय एस श्रीवास्तव तथा माननीय जस्टिस (रिटायर्ड) श्री वी पी शर्मा थे।
इस अवसर पर श्री संजय अग्रवाल और ग्रुप डायरेक्टर डॉ बनर्जी भी मौजूद थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विनोद अग्रवाल ने बताया कि चमेली देवी लॉ कॉलेज ने पांच वर्षीय BA LLB, BBA.LLB , LLB कोर्स शुरू किए जा रहे हैं । इन तीनों कोर्स में कुल सीटों की संख्या 180 है । कॉलेज में फीस भी काफी रियायती रखी गई है ताकि छात्र विधि क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकें। अवगत हो की पहली बार किसी लॉ कॉलेज ने तीन नए कोर्सेज कि एक साथ शुरुआत की है, जो की अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। लॉ कॉलेज की मान्यता बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया , डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन एवं देवी अहिल्याविश्वविद्यालय इंदौर से है।
इस कॉलेज के छात्रों का पथ प्रदर्शन जुडिसरी के लॉ एक्सपर्ट्स द्वारा होगा। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से लॉ कॉलेज के छात्रों को वैश्विक स्तर का संसर्ग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर ग्रुप के सभी कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ डॉ गायत्री शर्मा ने किया । अंत में आभार लॉ की प्राचार्य डॉ फरहत खान ने किया।