इंदौर

हुसैन टेकरी शरीफ के पूर्व सी ई ओ एमके तेमुरी का इंदौर में इंतकाल

जगदीश राठौर की रिपोर्ट
हुसैन टेकरी शरीफ के पूर्व सी ई ओ एमके तेमुरी का इंदौर में इंतकाल
हुसैन टेकरी शरीफ के पूर्व सी ई ओ एमके तेमुरी का इंदौर में इंतकाल

पालीवाल वाणी मीडिया न्यूज़ नेटवर्क के लिए रतलाम से जगदीश राठौर...✍️ 

इंदौर : सर्वधर्म समभाव के पवित्र स्थल विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जनाब एम के तैमूरी (आयु 82 वर्ष )ने इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। हुसैन टेकरी शरीफ के नायब मुत्तवल्ली मोबीन तैमूरी ने पालीवाल वाणी को बताया कि एम के तेमुरी एक लंबे समय से अस्वस्थ थे उन्हें इंदौर स्थित बाम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मरहूम श्री तैमूरी को इंदौर के खजराना कब्रिस्तान में शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत सुपुर्द -ए -खाक किया गया। मरहूम श्री तैमूरी ने एक लंबे अरसे तक मध्य प्रदेश को ऑपरेटिव बैंक भोपाल में ज्वाइंट रजिस्टार के रूप में अपनी सेवाएं देने के उपरांत जावरा आकर वर्ष 1997 से 2012 तक हुसैन टेकरी शरीफ ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी । अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने जीजा वर्तमान मुतवल्ली नवाब सरवर अली खान (बब्बन साहब) के साथ रहकर हुसैन टेकरी के विकास की अनेक योजनाओं के साथ ही मास्टर प्लान बनाकर शासन को अग्रेषित किया था। हुसैन टेकरी शरीफ ट्रस्ट जावरा के वर्तमान सी ई ओ वसीम जमा बैग, ताजिया कमेटी के सदर गुलाम मकदूम सिद्दीकी, प्रबंधक परवेज अख्तर (अक्कु मियां) मोहम्मद शफीक, हसनैन सिद्दीकी, रफीक भाई, मोहम्मद शफीक, सिप्तेन सिद्धकी हुसैन टेकरी व्यापारी यूनियन के प्रमुख मुजम्मिल रजा सीरत कमेटी के सदर मोहम्मद साबिर एवं हुसैनी मिशन मुंबई के प्रमुख अफजल मुकादम ने भी मरहूम श्री तैमूरी के इंतकाल पर अफसोस जताया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News