Saturday, 12 July 2025

इंदौर

हनीमून राजा हत्याकांड : सोनम और राज को न्यायिक हिरासत

sunil paliwal-Anil Bagora
हनीमून राजा हत्याकांड : सोनम और राज को न्यायिक हिरासत
हनीमून राजा हत्याकांड : सोनम और राज को न्यायिक हिरासत

इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की ओर से रिमांड न मांगे जाने के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया. सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया अदालत ने दोनों आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने हिरासत की मांग नहीं की थी. जांच अधिकारी ने न्यायिक हिरासत की मांग की थी. अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की.

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि मेघालय पुलिस उनकी रिमांड आठ दिन से भी नहीं बढ़ा पाई. राज ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने हत्या क्यों की. राज चाहता तो सोनम के साथ पहले ही भाग सकता था. उन्हें राजा की हत्या क्यों करनी पड़ी? क्या मेघालय पुलिस उनसे डरती है? क्या वे इतने बड़े गैंगस्टर हैं? मुझे यह सब समझ में नहीं आता. मैं नार्को टेस्ट की मांग करते-करते थक गया हूं. अगर नार्को टेस्ट नहीं हुआ तो मैं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी जाऊंगा. हमें अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने मेरे भाई की हत्या क्यों की?

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई 2025 को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाते समय लापता हो गए थे. उनका शव 2 जून 2025 को एक घाटी में सड़ी-गली हालत में मिला था. सोनम ने 9 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था। मामले में पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था.

मामले में चार आरोपी. बताए गए, जिनमें सोनम मुख्य आरोपी है। अन्य आरोपी भाड़े के हत्यारे हैं- विशाल सिंह चौहान, राज कुशवाहा और आनंद कुर्मी। सभी इंदौर के निवासी हैं। डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया था कि इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी द्वारा किराए पर बुलाए गए लोगों ने ही की थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News