इंदौर
मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अभा पुरस्कार से हिंदीभाषा डॉट कॉम अलंकृत
Paliwalwaniइन्दौर :
-
साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश द्वारा रवींद्र भवन सभागार (भोपाल) में भव्य अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. इसमें लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम (इन्दौर) को ब्लॉग वर्ग में मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री (मप्र.शासन) उषा ठाकुर, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, प्रमुख सचिव (संस्कृति एवं पर्यटन) शिव शेखर शुक्ला व संचालक (संस्कृति विभाग) अदिति त्रिपाठी ने अखिल भारतीय अलंकरण से पुरस्कृत करते हुए सम्पादक-संस्थापक अजय जैन ’विकल्प’ (नारद मुनि पुरस्कार-2019) को अभिनंदन-पत्र एवं शॉल-श्रीफल भेंट किया.
सभागार में डॉ. विकास दवे ने इस आयोजन में 4 वर्षों से लंबित पुरस्कार बांटे, जिसमें 52 साहित्यकारों को अभा, 60 को प्रादेशिक और 6 को बोलियों के पुरस्कार दिए गए. सम्मान के अवसर पर डॉ. विकास दवे ने अतिथि एवं मंचासीन अलंकृत रचनाकार श्री राणा और मंत्री सुश्री ठाकुर को विशेष रूप से हिंदीभाषा डॉट कॉम के माध्यम से सम्पादक श्री अजय जैन ’विकल्प’ और मंडली द्वारा की जा रही मातृभाषा हिंदी की सेवा और मंच की विविध गतिविधियों से परिचित कराया. आशुतोष राणा ने इसकी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएँ दी.
उल्लेखनीय है कि बेहद सीमित संसाधन में भी मंच सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन (दिल्ली), संयोजक प्रो. डॉ. सोनाली सिंह (इन्दौर), मार्गदर्शक डॉ.एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’ (मुम्बई), सरंक्षक डॉ. अशोक जी (बिहार), परामर्शदाता डॉ. पुनीत द्विवेदी (म.प्र.), विशिष्ट सहयोगी एच. एस. चाहिल (छग.) एवं प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता’ (छग.) की सहभागिता और तकनीकी सहयोगी चेतन बेंडाले एवं भीम मेंडाड के सहयोग से सतत सक्रिय हैं. 1 राष्ट्रीय कीर्तिमान सहित 8 सम्मान प्राप्त मंच हिन्दी की लोकप्रियता और अभिवृद्धि हेतु 2018 से निरन्तर गतिविधि करते हुए विद्यालयीन नव कोपलों को पूर्ण सहयोग दे रहा है.
1.52 करोड़ दर्शकों के स्नेह प्राप्त मंच की पूरी मंडली ने इस सम्मान के लिए सभी सहभागियों को बधाई देते हुए अकादमी का हृदयी आभार व्यक्त किया हैं. इस उपलब्धि पर पत्रकार रोहित त्रिवेदी, डॉ. रफी मोहम्मद शेख, सम्पादक आदित्य उपाध्याय, पूनम शर्मा, पत्रकार संजय यादव ’बाबा’, लेखक लक्ष्मीकांत पंडित, ग़ज़लकार अंजुमन मंसूरी ’अंजुम’ और अन्य शुभचिंतकों ने भी शुभेच्छा व्यक्त की हैं.