इंदौर

सर्व ब्राह्मण समाज का हाईटेक एवं पेपरलेस : आज से पांच दिवसीय परिचय सम्मेलन, 50 हजार प्रत्याशी शामिल होंगे

sunil paliwal-Anil paliwal
सर्व ब्राह्मण समाज का हाईटेक एवं पेपरलेस : आज से पांच दिवसीय परिचय सम्मेलन, 50 हजार प्रत्याशी शामिल होंगे
सर्व ब्राह्मण समाज का हाईटेक एवं पेपरलेस : आज से पांच दिवसीय परिचय सम्मेलन, 50 हजार प्रत्याशी शामिल होंगे

अंतर्राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ की मेजबानी में खालसा महाविद्यालय परिसर में बनेंगे अनेक नए कीर्तिमान

इंदौर : भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हाईटेक सर्व ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन 12 से 16 नवम्बर 2022 तक इंदौर के राजमोहल्ला स्थित खालसा महाविद्यालय परिसर में होगा। इस पेपरलेस सम्मेलन में करीब 30 हजार प्रविष्ठियां तो ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं, जबकि इतनी ही प्रविष्ठियां देश-विदेश के विभिन्न शहरों से सीधे प्राप्त हुई हैं। यह केवल परिचय सम्मेलन नहीं होगा, बल्कि सर्व ब्राह्मण समाज को संगठित कर एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास भी होगा। सम्मेलन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है।

संभवतः शहर में किसी समाज का यह  पहला वृहद सम्मेलन होगा। शुभारंभ शनिवार 12 नवम्बर 2022 को सुबह 10 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ होगा। शनिवार एवं रविवार को बाहर से आने वाले प्रत्याशियों के लिए तथा सोमवार को अधिक उम्र एवं पुनर्विवाह के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। सम्मेलन की सम्पर्ण प्रक्रिया ब्राह्मणब्याह डॉट काम फेसबुक पर सीधे प्रसारित की जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ के अध्यक्ष अनमोल तिवारी एवं महासचिव आशुतोष दुबे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा एवं अन्य पदाधिकारियों ने पालीवाल वाणी को बताया कि सम्मेलन के लिए गठित संचालन एवं मार्गदर्शन समिति में विधायक पं. रमेश मेंदोला, पं. हृदयेश दीक्षित, महापौर पं. पुष्यमित्र भार्गव, विधायक पं. संजय शुक्ला, पं. सुदेश तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. अरविंद तिवारी, पं. अभिषेक गोपाल भार्गव, पं. राजीव हजारी, पं. संदीप जोशी सहित देश के प्रमुख ब्राह्मण संगठनों के 21 प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। इस सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों को उच्च शिक्षित, डॉक्टर्स, इंजीनियर, सीए, बैंकिग, कम शिक्षित, पुनर्विवाह जैसी श्रेणियों में इस ढंग से अलग-अलग वर्गीकृत किया गया है कि बटन दबाते ही इच्छित प्रत्याशी का बायोडाटा सामने नजर आ जाएगा।

मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइट के माध्यम से चंद मिनटों में ही हजारों बायोडाटा अलग-अलग कर देखने की सुविधा भी मिल सकेगी। इसके अलावा सम्मेलन में प्रत्यक्ष आने वाले प्रत्याशियों के लिए भी मेगा स्क्रीन एवं वीडियो कांफ्रेसिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। जो परिवार इस सम्मेलन में नहीं आएंगे, उनके लिए भी वेबसाइट और वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था रहेगी, ताकि वे दुनिया के किसी भी हिस्से में घर बैठे अपनी पसंद के प्रत्याशी का चयन कर सकें। यह सम्मेलन पूरी तरह पेपरलेस होगा, जो अपने आप में नया कीर्तिमान बनाएगा।

शनिवार एवं रविवार को देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले बाहरी प्रत्याशियों के लिए तथा सोमवार को अधिक उम्र एवं पुनर्विवाह के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। उम्मीद है कि सम्मेलन में 50 हजार से अधिक प्रत्याशी ऑनलाइन और ऑफलाइन शामिल होंगे। आयोजन मे प्रविष्ठियां अधिक आने की वज़ह से 5 दिवसीय इस आयोजन के पश्चात अलग-अलग प्रदेशों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रत्याशियों का ऑनलाइन परिचय भी कराया जाएगा, जो कि एक महीने तक नियमित रूप से चलेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ब्राह्मण ब्याह डाट कॉम/सम्मेलन डिजिटल पत्रिका उपलब्ध है।

इस सम्मेलन में करीब 10 हजार इंजीनियर, 3 हजार डॉक्टर्स के अलावा दक्षिण भारत के 5 हजार, महाराष्ट्र के ढाई हजार एवं 4 हजार से अधिक ऐसे प्रत्याशी भी शामिल होंगे, जो पुनर्विवाह करना चाहते हैं। कम शिक्षित प्रत्याशियों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। खालसा स्टेडियम पर बाहर से आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों के लिए भोजनशाला, स्वागत कक्ष, लॉकर्स रूम, खोया-पाया केन्द्र, डिजिटल परिचय  पत्रिका देखने हेतु डबल स्क्रीनवाले  कम्प्यूटर  काउन्टर, पूछताछ केन्द्र, कुंडली मिलान हेतु ज्योतिष परामर्श केंद्र सहित करीब 20 कार्यालय भी स्थापित किए जा रहे हैं, जो पूरे समय काम करेंगे।

सम्मेलन के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. अरविंद तिवारी, कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा के पं. अन्नू वाजपेयी, राधेश्याम शर्मा गुरूजी, विधायक संजय शुक्ला, सहित ब्राह्मण समाज के अनेक विशिष्टजनों ने भी अपने संदेश भेजे हैं और समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि वे इस सम्मेलन में उत्साह के साथ भाग लें। सम्मेलन की लोकप्रियता का आंकलन इस तथ्य से भी किया जा सकता है कि अभी प्रतिदिन 500 से अधिक प्रविष्ठियां ऑनलाइन मिल रही हैं। उम्मीद है कि सम्मेलन प्रारंभ होने तक इस सम्मेलन में 60 से 70 हजार प्रविष्ठियां प्राप्त होंगी। कोरोना काल में संस्था द्वारा अब तक तीन अंतर्राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक ऑनलाइन आयोजित किए जा चुके हैं। इंदौर का यह सम्मेलन चौथा वृहद आयोजन होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News