इंदौर
इंदौर में झमाझम बारिश, 5 बजे हुआ अंधेरा : कलेक्टर ने जिले में हाई अलर्ट जारी किया
Paliwalwaniअफसरों को विपरीत परिस्थितियों में तैयार रहने के निर्देश
इंदौर :
शुक्रवार को इंदौर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। एक जैसा पानी करीब आधे घंटे तक बरसा, सड़कें नदियों में तब्दील हो गई और निचली बस्तियों में पानी भर गया। बारिश शुरू होने से पहले शहर में काले घने बादल छाए। शाम चार बजे लग रहा था, जैसे अब रात होने वाली है। गुरुवार को रिमझिम बारिश हुई, लेकिन शुक्रवार को तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। देर रात तक लगभग 3 इंच से अधिक पानी गिरने का अनुमान हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश का दौर रहेगा. इसके बाद इंदौर प्रशासन ने अपने अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए हैं.
कलेक्टर ने जिले में हाई अलर्ट जारी किया
जिले भर में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के स्थानीय निकाय से संपर्क में रहेंगे। आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम किसी भी विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रहें। सभी एसडीम SDRF, पुलिस, नगर निगम एवं एमपीईबी के साथ समन्वय स्थापित कर आपदा में तत्काल राहत कार्य शुरू करें। कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम के सभी चुनाव अधिकारी अमले के साथ मैदान में है वही होमगार्ड और एसडीआरएफ का हमला भी तैनात है। अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन एवं एडीएम रोशन राय लगातार अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर रहे हैं।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से आ रही नमी और अरब सागर की नमी के कारण इंदौर में सितंबर में बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। दिन का तापमान भी 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था,जबकि रात का तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था। शुक्रवार को दिन में मौसम खुला था, लेकिन शाम चार बजे काले बादलों ने शहर को घेर लिया और हवा की रफ्तार भी तेज होने लगी। काले बादलों के कारण लग रहा था कि शाम के सात बजे हो। सड़कों पर वाहनों की हेडलाइट आन हो गई।