इंदौर

पहली बार गांधी चौक पर हर्षाली बाहेती़ ने किया ध्वजारोहण

paliwalwani
पहली बार गांधी चौक पर हर्षाली बाहेती़ ने किया ध्वजारोहण
पहली बार गांधी चौक पर हर्षाली बाहेती़ ने किया ध्वजारोहण

गौतमपुरा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजनों को लेकर अंतिम रूप प्रदान करते हुए आज गणतंत्र दिवस पर निजि संस्थानों पर भी ध्वजारोहण हुआ. इस मौके पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गांधी चौक पर नगर का मुख्श् समारोह हुआ. पहली बार यह समारोह अनुठा और अदभूत रहा. क्येंकि इस 76 वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार नगर परिषद अध्यक्ष हर्षाली गगन बाहेती, भाजपा के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. 

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कमल सिंह ठाकुर, मांगीलाल मानकर, राजाराम वर्मा मौजूद थे. समारोह को सफल बनाने में नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजा पाटीदार, नगर भाजपा महामंत्री सुनील जोशी ने अहम रोल अदा किया. छात्र-छात्राएं स्काउट बैंड़ के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे जहां रंगा रंग राष्ट्रीय धून से माहौल को राष्टवाद के प्रति अपनी सेवाएं प्रदान की. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News