इंदौर
विश्व भर में गुंजा मैया का जयकारा : इंदौर में सजा मां सच्चियाय का दरबार
विनोद गोयलइंदौर : (विनोद गोयल...) जय मां सच्चियाय भक्त मंडल इंदौर के द्वारा आयोजित भक्ति कुंभ में बुरड़ बंधुओं के द्वारा अपने मधुर कंठ से भजन संध्या को मंत्रमुग्ध करते हुए भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ संध्या का शुभारंभ किया. गायक कलाकार लवेश - हिमांशु बुरड़ ने मां कुलदेवी सच्चाई वाली माता हमारी मां तू है... माँ तू प्रेम की मूरत है... तेरी भक्ति में बह जवां तेरा सेवक में काहलवां बस इतनी सी दिल की आरजू... जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध हो कर झूमने पर मजबूर कर दिया.
जैसे ही इंदौर के प्रारंभ गार्डन में भक्ति महोत्सव चरम पर पहुंची वैसे ही सोशल मीडिया एवं नवकार महामंत्र टाइम्स टीवी के माध्यम से विश्व स्तर पर जुड़े माता के भक्तों ने जयकारों के साथ भक्ति कुंभ में डूब कर बुरड़ बंधुओं के मधुर कंठ से भक्ति का रसपान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ हवन एवं आरती के साथ हुआ आरती के पश्चात गणेश स्तुति कर भक्ति संध्या को गती प्रदान की गई जहां एक ओर लवेश - हिमांशु बुरड़ बंधू माता की हाजिरी लगा रहे थे वही आयोजक जय मां सच्चियाय भक्त मंडल, इंदौर सहित भक्ति कुंभ में पधारे सैकड़ों भक्तों के साथ माता के भजनों पर झूमते नजर आए. आयोजक मंडल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार माता की भक्ति का सीधा प्रसारण के साथ ही नवकार महामंत्र टाइम्स टीवी पर दिनांक 22 अक्टूबर शाम 8:00 बजे से पुनः प्रसारण किया गया जहाँ भारत सहित बैंगकॉक, न्यू जर्सी & नेपाल से लाखों की तादात में माता के भक्तों ने भक्ति महोत्सव का लाभ लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवकार महामंत्र टाइम्स वेब एफ एम पर दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को भक्ति कुम्भ का प्रसारण शाम 7.30 मिनिट से किया जायेगा. कार्यक्रम की कमान जहाँ तनसुख संचेती ने संभाली थी वहीँ प्रेम बैद, अनुराग बोथरा, विवेक राखेचा, राजेंद्र बैद, उत्तम बैद, मन्नालाल लुनिया, हितेश मेहता, संजय चौरड़िया, मनीष चौरड़िया, भूपेंद्र राठी, एल डी राठी, रवि कोठरी, रतनलाल चौरड़िया, नीलेश रांका, विमल तातेड़, कपिल पोखरना जैन, सुरेंद्र डोकलिया, अरविन्द चौधरी, विनायक अशोक लुनिया, दर्शन मेहता एवं संचेती परिवार ने आयोजन व्यवस्था का संचालन किया.