Wednesday, 10 December 2025

इंदौर

ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे 2025 : यह दिवाली आर आर आर खुशियों वाली, जरूरतमंदों हेतु ट्रिपल आर कलेक्शन ड्राइव के तहत एकत्रित सामग्री का वितरण

paliwalwani
ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे 2025 :  यह दिवाली आर आर आर खुशियों वाली,  जरूरतमंदों हेतु ट्रिपल आर कलेक्शन ड्राइव के तहत एकत्रित सामग्री का वितरण
ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे 2025 : यह दिवाली आर आर आर खुशियों वाली, जरूरतमंदों हेतु ट्रिपल आर कलेक्शन ड्राइव के तहत एकत्रित सामग्री का वितरण

इंदौर. दिनांक 15 अक्टूबर 2025। विश्व हाथ धुलाई दिवस (Global Handwashing Day 2025) के अवसर पर “साफ हाथ – सेहत का साथ” थीम के अंतर्गत आज प्रातः आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा स्लम बस्ती रघुनंदन बाग में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर यूनीसेफ एक्सपर्ट द्वारा SUMAN- K पद्धति से (S- सीधा, U- उल्टा, M- मुट्ठी, A- अंगूठा, N- नाखून, K- कलाई) हाथ धोने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित बच्चों और स्थानीय नागरिकों को हाथ धोने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से सही तरीके से हाथ धोना बीमारियों से बचाव का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है।

उन्होंने पाँच आवश्यक अवसरों पर हाथ धोने की आदत डालने पर बल दिया-भोजन से पहले, भोजन बनाने से पहले, शौच के बाद, कचरा छूने के बाद और बच्चों की देखभाल के बाद।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हाथ धोने की सही विधि (हैंडवॉश स्टेप्स) का प्रदर्शन किया और उपस्थित जनों को प्रेरित किया कि वे अपने दैनिक जीवन में इस आदत को अपनाएँ।

साथ ही “आर.आर.आर आइटम अवलोकन” (Reduce, Reuse, Recycle) के अंतर्गत बच्चों द्वारा बनाई गई उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों हेतु ट्रिपल आर कलेक्शन ड्राइव के तहत एकत्रित सामग्री एवं खिलौने बच्चों के कपड़े, महिलाओं के साड़ी, बच्चियों के लिए सूट, जूते- चप्पल,  काफी-किताब,  साबुन आदि सामग्री का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर “ये दिवाली आर.आर.आर खुशियों वाली ”अभियान के तहत अतिथियों द्वारा बच्चों को मिठाई, उपयोगी सामग्री एवं चॉकलेट वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। साफ हाथ न केवल बीमारियों से रक्षा करते हैं बल्कि स्वच्छ इंदौर के हमारे लक्ष्य को भी सशक्त बनाते हैं। हर नागरिक यदि सही तरीके से हाथ धोने की आदत अपनाए, तो हमारा शहर न केवल स्वच्छ बल्कि स्वस्थ भी बनेगा।”

कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया श्री अर्थ जैन, श्री अभय राजनगवंकर, श्री मनोज पाठक,स्वास्थ्य अधिकारी,  अन्य अधिकारी,सफाई मित्र,  यूनीसेफ टीम, एनसीसी के केडेड,स्थानीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News