इंदौर

निशा जोशी योग अकादमी एवं योग गंगा योगिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक अनुसंधान संस्थान द्वारा निःशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन आज

sunil paliwal-Anil paliwal
निशा जोशी योग अकादमी एवं योग गंगा योगिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक अनुसंधान संस्थान द्वारा निःशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन आज
निशा जोशी योग अकादमी एवं योग गंगा योगिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक अनुसंधान संस्थान द्वारा निःशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन आज

इंदौर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर इंदौर के नए पार्किंग परिसर में निशा जोशी योग अकादमी एवं योग गंगा योगिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक अनुसंधान संस्थान द्वारा निःशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. योग कार्यशाला का संचालन निशा जोशी योग अकादमी की संस्थापक व निदेशक डॉ. निशा जोशी करेंगी.

कल दिनांक 21 जून 2022 को कार्यशाला प्रात : 6 : 00 बजे से आरंभ होकर 7 : 30 बजे तक आयोजित की जाएगी. निशा जोशी योग अकादमी की संस्थापक व निदेशक डॉ. निशा जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि ’योग के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास’ विषय पर योग कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं. डॉ. जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी का शिकार वे लोग ज्यादा हुए जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर थी. योग व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. 

डॉ. निशा जोशी ने आगे बताया कि इस योग कार्यशाला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले योग अभ्यास करवाये जाएँगे ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव किया जा सके. उन्होंने बताया कि एक योग साधिका हिमांगिनी गुप्ता कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर अंत तक एक ही आसन में बैठकर रिकॉर्ड भी कायम करेगी.

डॉ. निशा जोशी ने बताया कि योग कार्यशाला के पश्चात सामाजिक सेवाओं से समाज को योगदान देने वाले चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा एक छात्रा को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. योग कार्यशाला के लिए पंजीयन दिए गए मोबाईल नंबर 9826123091 पर करवाया जा सकता हैं. इस अवसर पर ब्रिगेडियर आकाश भनोट, सेना मेडल बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में इंदौर शहर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती इंदिरा पाटीदार मौजूद रहेंगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News