इंदौर
श्री रणजीत हनुमान मंदिर में चार दिवसीय महोत्सव का हुआ शुभारंभ
Paliwalwaniइंदौर : इंदौर के प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर में आज से चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ध्वजपूजन के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बताया गया कि चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्य कार्यक्रम 16 दिसम्बर को प्रभातफेरी के रूप में होगा। उसके पूर्व मंदिर में अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे।