इंदौर
मेंदाता हॉस्पिटल इंदौर में लगी आग : मेदांता प्रबंधन ने दिया संदेश : कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
sunil paliwalइंदौर : मध्य प्रदेश के शहर इंदौर स्थित विजयनगर के समीप मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में आज दिनांक 16 जनवरी 2022 को रविवार शाम को आग लग गई. आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. किसी प्रकार की कोई जनहानि या नुकसान नहीं हुआ. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज शाम करीब 5.30 बजे के आसपास हुई. अचानक धुआं उठा, जिससे मरीज और उनके परिजन भी घबरा गए. हालांकि, अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया और घबराए मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी संभाल लिया. कई परिजन इस दौरान परेशान रहे, जिन्हें प्रशासन और स्टाफ दिलासा देता रहा कि कोई भी परेशानी की बात नहीं है. आग को काबू कर लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू के मरीजों को अन्य आईसीयू में शिफ्ट किया हैं.
मेदांता प्रबंधन ने दिया संदेश : हमारी चौथी मंजिल के मेडिकल आईसीयू में छोटा शॉर्ट सर्किट था. जिसके परिणामस्वरूप धुआं निकला. अग्निशमन प्रोटोकॉल से तुरंत अलार्म बजने लगा. इससे आग पर काबू पा लिया गया. हमने पहली प्राथमिकता पर सभी एहतियात और सुरक्षा के साथ अन्य आईसीयू में पेटिनेट्स को स्थानांतरित कर दिया और स्थिति को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया गया. मेदांता हॉस्पिटल के धुआं निकलने और अग्निदुर्घटना की सूचना पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम पवन जैन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर भेजा गया हैं.