इंदौर
अनुकरणीय पहल : श्री साईं ज्योति फाउंडेशन द्वारा आज से 1000 पेड़ लगाने के हरित श्रंगार अभियान का शुभारंभ
paliwalwani.comइंदौर. श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्थापक सूरज जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था द्वारा आज से 1000 पेड़ लगाने के हरित श्रंगार अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के अंतर्गत कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की दीर्घायु की कामना तथा कोरोना से असमय मृत लोगों की आत्मिक शांति हेतु संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्य जन सहयोग से किया जा रहा हैं. इसके अतिरिक्त यदि कोई भी अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ व अन्य मांगलिक प्रसंगों के उपलक्ष्य में तथा अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में पेड़ लगवाने का इच्छुक हो तो वो मात्र 21 रु की सहयोग राशि देकर श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था द्वारा पेड़ लगवा सकते हैं. श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था द्वारा इंदौर को और अधिक हरा भरा करने के संकल्प और उद्देश्य से लेकर संपन्न की जा रही इस सेवा के अंतर्गत इंदौर व आसपास के स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य तब तक सतत जारी रहेगा जब तक 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो जाता.गौरतलब है कि संस्था द्वारा गड्ढे खोदने की अत्याधुनिक मशीन द्वारा गड्ढे खोदकर पौधे लगाए जा रहे है साथ ही हर पौधे की नंबरिंग कर टैग लगाया गया है जिसकी गूगल पर जियो टैगिंग भी की जा रही हैं. वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ श्री भेरुलाल जोशी के मार्गदर्शन में संस्थापक सूरज जोशी सहित कपिल जोशी, सुनील ठाकुर, पवन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सूर्यांश जोशी, हेमेंद्र सिंह तवर, शंकर मालाकार, लतिका चंद्रात्रे, निशा चौहान, सोनाली जोशी, दीपिका जोशी, अरविंद भार्गव, पुनीत चावड़ा व तन्मय जोशी ने वृक्षारोपण कार्य पूरी कर्मठता व परिश्रम से संपन्न किया. एक नेक पहल में आप सभी भागीदार बनकर इंदौर को हरा-भरा बनाकर हरित श्रंगार में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️