इंदौर

भारत निर्वाचन आयोग ने इंदौर की मतदाता सूची की जांच शुरू

Paliwalwani
भारत निर्वाचन आयोग ने इंदौर की  मतदाता सूची की जांच शुरू
भारत निर्वाचन आयोग ने इंदौर की मतदाता सूची की जांच शुरू

माननीय उच्च न्यायलय ने भी नगर निगम निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के पूर्व मतदाता-सूची दुरुस्त करने के आदेश दिये है

इंदौर : आगामी इंदौर नगर निगम चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई मतदाता-सूची कि जांच केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रारंभ कि है इस कि जानकारी शिकायतकर्ता कांग्रेस महासचिव श्री दिलीप कौशल को ई-मेल पर भारत निर्वाचन आयोग ने देकर शीघ्र ही उचित प्रतिक्रया देने का लेख किया है विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्वाचन आयोग को दिये गये आदेश अंतगर्त जिला प्रशासन द्वारा पुनिरिक्षित कि गई मतदाता-सूची 2022 में भी हजारों फर्जी व डबल नाम शामील होने का आरोप कांग्रेस ने लगाते हुवे प्रमाण भारत निर्वाचन आयोग तथा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को देकर मतदाता-सूची को तत्काल स्तगित करने और माननीय उच्च न्यायलय मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश के पालन में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व मतदाता-सूची में सुधार करने हेतू याचिका नई-दिल्ली एवं भोपाल भेजी थी जिसका विधिक परिक्षण करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस कि शिकायत को नेशनल ग्रीवेंस पोर्टल पर पंजीबद्ध कर जांच शुरू कि है और शीघ्र उचित प्रतिक्रया देने का उल्लेख  ई-मेल पर किया है.

कांग्रेस ने इस वर्ष 2022 में जारी कि गई अंतिम प्रकाशित मतदाता-सूची के परीक्षण में पुनः डबल एवं फर्जी नाम पाये है जिला प्रशासन द्वारा पुनिरिक्षित कि गई मतदाता-सूची से कलेक्टर जिला इंदौर, अपर कलेक्टर जिला इंदौर सहित लगभग 48 हजार डबल नामो के अलावा 1 लाख 77 हजार फर्जी नामो को हटाने का पत्र सचिव मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को भेजा था परन्तु अंतिम प्रकाशित मतदाता-सूची में डबल एवं फर्जी नाम पाये गए है जिसके प्रमाण भी कांग्रेस ने सार्वजनिक किये है जिसको लेकर निर्वाचन आयोग कि भूमिका तथा मतदाता-सूची कि निष्पक्षता पर भी सवाल उठ रहे है

कांग्रेस के श्री दिलीप कौशल ने बताया इंदौर नगर के 85 वार्डो में कलेक्टर जिला इंदौर द्वारा करवाई गई जांच .में गैर निवासरत हजारो परिवारों ने पंचनामा बनाये गए थे जो वर्तमान में नगर निगम कार्यालय में सुरक्षित है जिसके आधार पर मतदाता-सूची में डबल नाम होने तथा कई फर्जी नाम होने के प्रमाण निर्वाचन आयोग को देने के बाद भी फर्जी नाम मतदाता-सूची से नहीं हटाये पर उच्च न्यायलय में याचिका प्रस्तुत करने पर अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने शपथ-पत्र के साथ जवाबी पत्र देकर 2 लाख 59 हजार फर्जी और डी-डुप्लीकेट नाम मतदाता-सूची से हटाये जाने का उल्लेख किया है वही प्रत्येक विधानसभा के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो ने भी अपने अनुभाग से हटाये गए नामो कि संख्या जारी कि है जो कुल 2 लाख 26 हजार है ऐसे में 35 हजार नाम शेष रहना संदेहास्प्रद है और ऐसी स्थिति में गलत मतदाता-सूची पर चुनाव कराना लोकतंत्र कि ह्त्या होगा एक सजग नागरिक एवं कांगेस का कार्यकर्ता व पदाधिकारी होने के दायित्व अंतर्गत गलत मतदाता-सूची को सुधरने हेतू हर संभव प्रयास कर रहे है.

आगामी दिनों में नगर निगम इंदौर के चुनाव होना है जिसके लिए कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी निर्देशों एवं मार्गदर्शन में हर बूथ पर कार्यकर्ता तैनात किये जा रहे है इसके लिए श्री कमलनाथ जी द्वारा पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को प्रभारी बनाया गया है तथा शहर अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल को अधिकृत किया गया है.

माननीय उच्च न्यायलय के आदेश के पालन में इंदौर नगर निगम के चुनाव कि अधिसूचना जारी होने के पूर्व मतदाता-सूची में डबल एवं फर्जी नाम नहीं हटाये गए तो शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी सहित सभी बड़े नेताओ के मार्गदर्शन में कारवाई करेंगे और राजसभा सांसद श्री विवेक तनखा जी के माध्यम से विधिक कारवाई भी करेंगे.  

भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस कि शिकायत को नेशनल ग्रीवेंस पोर्टल पर पंजीबद्ध कर जांच शुरू कि है उम्मींद है निर्वाचन आयोग द्वारा माननीय उच्च न्यायलय के आदेश के पालन में आगामी इंदौर नगर निगम के चुनाव कि अधिसूचना जारी होने के पूर्व 85 वार्डो की मतदाता-सूची में डबल एवं फर्जी नाम हटाये जायेंगे.

  • संपर्क दिलीप कौशल 9826077997, 7974155493
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News