इंदौर
इंदौर प्रेस क्लब में मना दशहरा मिलन समारोह : मां सरस्वती पत्रकार समूह के संयोजकों का हुआ सम्मान
प्रदीप जोशी - सुनील पालीवाल
प्रदीप जोशी - सुनील पालीवाल
पालीवाल समाज के भामाशाह के श्री लक्ष्मीनारायण व्यास ने डेढ लाख रुपए की राशि का चेक पत्रकार कल्याण कोष के लिए दिया
इंदौर. प्रेस क्लब के चुनाव 14 सितंबर 2025 को हुए थे। नई टीम ने रविवार 12 अक्टूबर को प्रेस क्लब परिसर में दशहरा और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया था। इसमें मां सरस्वती पत्रकार समूह पैनल के संयोजकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पद्मभूषण श्रीमती सुमित्रा महाजन के साथ ही कई वरिष्ठ नेता और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि इंदौर प्रेस क्लब हमेशा अच्छा काम करता है। यहां के सारे पत्रकार, संपादक बहुत समझदार रहे। ताई ने कहा कि वे हमेशा पत्रकारों से एक बात कहती हैं कि विषय का अध्ययन किया करें। उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने नई टीम को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर प्रेस क्लब गरिमा पूरे देश में है। नई ऊर्जावान टीम इस गरिमा को और ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब की नई टीम मां सरस्वती पत्रकार समूह की तरफ से एक आयोजन रखा गया था। नई टीम ने सभी साथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। जो चुनाव हुए थे वे बहुत ही स्वस्थ माहौल में हुए। सबने हमारी मदद की। सबने हमारा साथ दिया और प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने एक माह के छोटे कार्यकाल में जो बड़ी उपलब्धि हासिल की है उसकी जानकारी भी दी गई।

श्री तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष श्री दीपक कर्दम ने दो बड़े काम किए हैं। एक तो सभी सदस्यों को पांच लाख का एक्सीडेंटल बीमा नि:शुल्क कराना और दूसरा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना। यह दशहरा दीपावली मिलन समारोह था। इसमें प्रेस क्लब की नई टीम को आगे क्या करने चाहिए इस पर भी लोगों ने सुझाव दिए।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री कर्दम ने एक माह से कम अवधि में किए गए कामों और आगामी योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इंदौर पत्रकार कल्याण कोष की राशि 22 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के अपने वादे पर वे काम कर रहे हैं। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने इसके लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की है। मंच पर ही श्री लक्ष्मीनारायण व्यास ने डेढ लाख रुपए की राशि का चेक पत्रकार कल्याण कोष के लिए दिया। दीपक कर्दम ने कहा कि अब बात कम होगी और काम ज्यादा होगा।
कार्यक्रम में मां सरस्वती पत्रकार समूह के संयोजक श्री अरविंद तिवारी, पैनल संयोजक श्री सतीश जोशी, श्री प्रकाश हिन्दुस्तानी, हेमंत पाल, श्री तपेंद्र सुगंधी और श्री प्रवीण शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री हरीश फतेहचंदानी व श्री सुदेश तिवारी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव, श्री रमण रावल, डॉ. कमल हेतावल, श्री छोटू शास्त्री, श्री शैलेश पाठक, श्री रामकृष्ण नागर नाना, पद्मश्री भालू मोंढे, श्री संजय पटेल, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्री गोलू शुक्ला, श्री मधु वर्मा, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री आकाश विजयवर्गीय, एमआईसी सदस्य, श्री राजेंद्र राठौर, श्री राजेश उदावत, श्री निरंजनसिंह चौहान, महापौर प्रतिनिधि श्री भरत पारख, श्री जीतू यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री टीनू जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सत्यनारायण पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री चिंटू चौकसे, श्री राजेश चौकसे, श्री गिरधर नागर, भाजपा प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, श्री वरुण पाल, श्री रितेश तिवारी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रितेश ईनानी, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य श्री जय हार्डिया, श्री देवकीनंदन तिवारी सहित कई नेता उपस्थित थे।

इसी तरह संभागायुक्त श्री सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह, डीसीपी श्री राजेश व्यास, डीसीपी श्री राजेश त्रिपाठी, एडीसीपी श्री राजेश दंडोतिया सहित पुलिस-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस मौके पर अभ्यास मंडल के अध्यक्ष श्री रामेश्वर गुप्ता, श्री शिवाजी मोहिते, सेवा सुरभि के श्री ओम नरेडा, श्री स्वप्निल व्यास, सराफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हुकुम सोनी, श्री बंसत सोनी, श्री अविनाश शास्त्री, ख्यात शास्त्रीय गायिका श्रीमती शोभा चौधरी, समाजसेवी श्रीमती अलका सैनी, सुश्री वैशाली शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा सहित अनेक पत्रकार एवं शहर के गणमान्य जन मौजूद थे।

कार्यक्रम में पालीवाल समाज एवं शहर के ख्यात गायक श्री कपिल पुरोहित ने सुमधुर गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी। उनके साथ पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती और श्री आकाश विजयवर्गीय ने भी गीत गाकर माहौल बनाया। अतिथियों का स्वागत महासचिव प्रदीप जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय, सचिव अभिषेक चेंडके, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य मनीष मक्खर, अभय तिवारी, अंशुल मुकाती, प्रमोद दीक्षित, श्याम कामले, विजय भट्ट और महिला प्रतिनिधि पूनम शर्मा ने किया। अंत में आभार प्रदीप जोशी ने माना।





