इंदौर
सांसद के प्रयासों से देवगुराडिया पहाड़ी पर बनेगा नगर वन, ट्रैकिंग, मॉर्निंग वॉक समेत कई सुविधाएं होंगी
Paliwalwani-
प्राकृतिक चिकित्सा, न्यूट्रिशन गार्डन, आयुर्वेदिक पार्क के लिए प्रयास
-
सांसद शंकर लालवानी ने 2020 में केंद्र से मांग की थी
-
भारत सरकार की नगर वन योजना के अंतर्गत बनेगा
-
रविवार, 13 नवंबर को भूमिपूजन होगा
इंदौर : सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दैव गुराड़िया की पहाड़ी स्थित 100 हैक्टेयर भूमि पर नगर वन बनने जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी की मांग पर भारत नगर वन योजना के अंतर्गत ये प्रोजेक्ट बनेगा।
इस एक प्राकृतिक मनोरंजन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा और जनभागीदारी से प्राकृतिक चिकित्सा, न्यूट्रिशन गार्डन, आयुर्वेदिक पार्क, स्मृति पार्क, फूलों की घाटी, ट्रैकिंग, इवनिंग - मॉर्निंग वॉक आदि बहुआयामी सुविधाएं जनभागीदारी से विकसित करने के प्रयास होंगे। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अहिल्या वन इंदौर के लिए एक अद्भुत सौगात है। हम इंदौर की आबोहवा बेहतर करने के लिए प्रयासरत है और नगरवन जैसे प्रोजेक्ट से ना सिर्फ वातावरण शुद्ध रखने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों के स्वास्थ्य एवं मनोरंजन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।