इंदौर
डॉ रमेश मंगल सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्ण अवार्ड से सम्मानित होंगे
sunil paliwal-Anil paliwal- इंदौर :
शिक्षक दिवस के अवसर पर इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज ने बेस्ट एजुकेटर के रूप में शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर रमेश रमेश मंगल को सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्ण अवार्ड से सम्मानित करना तय किया है।
मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय तिवारी तथा एकेडमिक डायरेक्टर विकास जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि रमेश मंगल ने शैक्षिक नवाचार के नये आयाम स्थापित किए है। वे अखिल भारतीय कॉमर्स व मैनेजमेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं तथा उन्होंने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित 18 पुस्तकों का लेखन किया है ।उनके मार्गदर्शन में 40 से अधिक शोधार्थियों ने पीएचडी डिग्री प्राप्त की है।
वे उच्च शिक्षा में क्वालिटी एसेसमेंट के लिए देश के कई विश्वविद्यालय व कॉलेज का निरीक्षण कर चुके हैं। इंदौर के लिए गौरव की बात है की डॉक्टर रमेश मंगल ने अभी तक 50 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर उन्हें उच्च प्रशिक्षण दिया है।
इंटरनेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर मंजीत कौर ,नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल विशेष पूर्णिमा जबथापी व इंटरनेशनल कॉलेज आफ ला के प्रिंसिपल सुरेंद्र असाटी ने बताया कि यह शैक्षणिक जगत के रूप में शैक्षिक जगत की ओर से डॉ रमेश मंगल का सामूहिक सम्मान होगा।