इंदौर

बाबाश्री पारमार्थिक न्यास की ओर से 300 परिवारों के बीच पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटी

विनोद गोयल
बाबाश्री पारमार्थिक न्यास की ओर से 300 परिवारों के बीच पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटी
बाबाश्री पारमार्थिक न्यास की ओर से 300 परिवारों के बीच पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटी

इंदौर : (विनोद गोयल...✍️) बाबाश्री पारमार्थिक न्यास की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश गोयल एवं द्वारकाप्रसाद गोयल के आतिथ्य में ग्राम जम्बूर्डी हप्सी स्थित कुष्ठ आश्रम एवं बस्ती में मिठाई, कपड़े, पटाखे एवं राशन का वितरण कर सार्थक दीपावली की आयोजन किया गया. इस मौके पर जगदीश गोयल ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों की मदद करने के बाद मन को आनंद की जो अनुभूति होती है, उसका शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं हैं. हमको ईश्वर ने इस लायक बनाया है तो अपने ही बंधुओं की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है ताकि खुशियों का बंटवारा भी होता रहे.

इस अवसर पर बस्ती के 300 से अधिक परिवारों को उपहार भेंट किए गए. कार्यक्रम में समाजसेवी नारायण अग्रवाल 420 पापड़वाले, पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल, शिवोदया अग्र सेवा संगठन की प्रमुख भावना नितिन अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, अरुण गोयल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News