Thursday, 29 May 2025

इंदौर

इंदौर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टाफ राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में करने मांग

विनोद गोयल
इंदौर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टाफ राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में करने मांग
इंदौर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का स्टाफ राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में करने मांग

इंदौर : (विनोद गोयल...) सांदीपनि रहवासी संघ राजेंद्र नगर इंदौर का एक प्रतिनिधिमंडल इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी से मिला. सांसद महोदय से मांग की गई कि पश्चिम क्षेत्र की अधिकांश कॉलोनी के रहवासियों के आने-जाने हेतु राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन का उपयोग करते हैं और यहां से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों का यहां स्टाफ नहीं होने की वजह से यात्रियों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है. 

राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन हैं, जो मुंबई आगरा रोड पर स्थित हैं. आसपास की कई कालोनियों के यात्रियों को टिकट लेने हेतु राजेंद्र नगर कॉलोनी में स्टेशन पर जाना पड़ता हैं. राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर भी टिकट खिड़की खोलने की मांग पत्र लिखकर रेलवे मंत्री को सांसद के माध्यम से की गई हैं. सांसद ने तत्काल रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर उपरोक्त सुविधाएं प्रदान करने की सिफारिश कर सांदीपनि रहवासी संघ राजेंद्र नगर इंदौर का दिल जीत लिया.

प्रतिनिधिमंडल में रहवासी संघ के अध्यक्ष सुभाष वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के राजेश परिहार आदि मौजूद थ.े

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News