इंदौर

Covid-19: कोरोना ने बढ़ाई चिंता : इंदौर में मिले 78 संक्रमित मरीज

Paliwalwani
Covid-19: कोरोना ने बढ़ाई चिंता : इंदौर में मिले 78 संक्रमित मरीज
Covid-19: कोरोना ने बढ़ाई चिंता : इंदौर में मिले 78 संक्रमित मरीज

इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के डॉ. बी. एस. सैत्या के द्वारा 13 जुलाई 2022 को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 78 पॉजिटिव मरीज मिले, 436 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना से आज किसी की भी मौत नहीं हुई. 49 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. आज दिनांक तक 1464 जनों की मौत हुई वहीं आज दिनांक तक प्राप्त सेम्पल रिपोर्ट की संख्या 3819637 हुई. कुल पॉजिटिव सेम्पल संख्या 209342 रही.आज टेस्ट किए गए कुल सेम्पल की संख्या 547 थी वहीं 465 निगेटिव सेम्पल की संख्या रही तथा 1 मरीज की रिर्पोट रिपिट मिली.

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार(13 जुलाई 2022) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,441 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 45 मरीजों की जान चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,519 लोगों की मौत हुई है।  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News