इंदौर

निगम मस्टर कर्मचारियों के विनियमितिकरण हेतु 7 दिवस में बुलाएगे दावे-आपत्ति : मस्टर कर्मचारी संगठन ने किया स्वागत

indore meri pehchan
निगम मस्टर कर्मचारियों के विनियमितिकरण हेतु 7 दिवस में बुलाएगे दावे-आपत्ति : मस्टर कर्मचारी संगठन ने किया स्वागत
निगम मस्टर कर्मचारियों के विनियमितिकरण हेतु 7 दिवस में बुलाएगे दावे-आपत्ति : मस्टर कर्मचारी संगठन ने किया स्वागत
  • मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न 

  • वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के लिए बजट अनुमानों की अनुशंसा 

  • इंदौर को सोलर - डिजिटल सीटी बनाने पर हुई सार्थक चर्चा 

  • सिरपुर, बिलावली व लिम्बोदी तालाब को पीपीपी मॉडल पर होगा विकास 

  • 300 से अधिक विभिन्न पदों पर दिव्यांगजन की होगी नियुक्ति 

  • श्री बजरंग सेतु होगा हाथीपाला पुल का नाम

इंदौर. महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में आयुक्त श्री शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री राजेश उदावत, श्री अभिषेक शर्मा, श्री नंदकिशोर पहाडिया, श्रीमती प्रिया डांगी, श्री मनीष शर्मा (मामा), श्री जीतु यादव, श्री राकेश जैन समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे.  

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन कौंसिल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के लिए बजट अनुमानों की अनुशंसा निगम परिषद में की गई.  इसके साथ ही अमृत 2.0 परियोजना के अंतर्गत सिरपुर, बिलावली और लिम्बोदी तालाब के पीपीपी मॉडल पर विकास व जीर्णोद्धार संबंधित कार्यो की निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

इंदौर जलप्रदाय सिस्टम हेतु 71 नवीन ओवरहैड टैक्स एवं 7 विद्यमान ओवरहेड टैक्स के जलप्रदाय वितरण नेटवर्क हेतु, डालने, जोडने, टेस्टिंग एवं कमिशिनिंग कार्य व पुराने वितरण नेटवर्क का पुनस्थापना कार्य, घरेलू कनेक्शन सहित एवं मॉनिटरिंग सिस्टम का समस्त कार्य तथा 10 वर्ष का संचालन व संधारण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई.

साथ ही 300 से अधिक दिव्यांगजन हेतु विभिन्न पदो पर नियुक्ति करने, निगम के 3 हजार से अधिक मस्टर कर्मचारियों के विनियमितिकरण करने की प्रक्रिया में आगामी 7 दिवस में दावे-आपत्ति के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई. निगम द्वारा टाउन प्लानिंग स्कीम हेतु शासन की ओर प्रस्ताव भेजने पर भी चर्चा की गई.  

बैठक में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में एक बडी लायब्रेरी बनाने, सरकारी बोरिंग के सर्वे कराने के निर्देश दिये गये, सर्वे में सरकारी बोरिंग कितने है, कितने लोग पानी का उपयोग कर रहे है, बोरिंग कहा स्थित है आदि सम्मिलित किया जावे, इसके साथ ही यातायात सेल के गठन और 29 गांव के विकास के संबंध में भी निर्देश दिये गये.   

इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में झोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 70 के क्षेत्र अंतर्गत राजमोहल्ला टकी से पंचमूर्ति नगर एवं हरिओम नगर तक 400 एमएम व्यास की डीआई, 315 एमएम व्यास की एचडीपीई, 250 एमएम व्यास की एचडीपीई सहित नवीन पाईप लाईन बिछाने के कार्य व इंटरकनेक्शन करने के कार्य की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई.  

शहर में नवनिर्मित हाथीपाला पुल का नामकरण श्री बजरंग सेतु करने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई.

मस्टर कर्मचारी संगठन ने किया स्वागत

मस्टर कर्मचारी के हित में सूची जारी करने के निर्णय को लागू करने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सामान्य प्रशासन समिति अध्यक्ष नंदकिशोर पहाड़िया, आयुक्त शिवम वर्मा एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों का कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, उपाध्यक्ष इसरार अहमद, रजनीश शर्मा, महेश बानगे, कर्मचारी नेता लीलाधर करोसिया, राजेंद्र यादव, केदार यादव, नरेन्द्र परमार, सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अध्यक्ष देव कुमार बिरगडे एवं मस्टर कर्मचारी संगठन के समस्त पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी सदस्यों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यकत किया. साथ ही कर्मचारी हित में अनेक सुविधा मुहैया कराने के लिए संगठन तत्पर हैं. शीघ्र ही विनियमित कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ भी सभी सदस्यों को मिलने वाला है, उसके लिए संगठन काफी समय से प्रयास कर रहा है, जो लगभग अंतिम दौर में काम पुरा होने जा रहा है, इसके साथ ही कई लाभ भी मिलने वाले हैं. साथियों संगठन की एकता में बहुत ताकत है, जिसका परिणाम सुखद पहल की ओर अग्रसर दिखाई दे रहा हैं.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News