इंदौर
इंदौर में कोरोना बेकाबू, रिकार्ड तोड़ 477 संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । कोरोना के बढ़ते केसों के बाद भी सतत् बाजारों में भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। राजबाडा, सराफा बाजार, मालवा मिल, राजमोहल्ला सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ और निगम गलियारों में कर्मचारी भी बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घूम रहे है। लोगों को कोरोना का कोई डर नहीं सता रहा है, वही लगातार इंदौर में दिनों-दिन कोरोना संक्रमित मामलों में वृद्वि देखने को मिल रही हैं। शासन-प्रशासन चाहे जितना जतन करले लेकिन जनता बेफ्रिक होकर बाजारों में घुम रही है। कोरोना का जो पालन कर रहे है, उनका मत है कि प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठना चाहिए...वरना महाराष्ट्र का टापू इंदौर सहित मध्यप्रदेश में स्पष्ट दिखाई देगा जब सख्ती करने से कोई मतलब नहीं रहेगा। कल 23 मार्च को भी कोरोना के संक्रमित मरीजों ने इस वर्ष रिकार्ड तोड़ते हुए 477 संक्रमित मरीज मिले वही रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 18 का आंकड़ा कल का मिला। वही निगेटिव सेम्पल 3753 मिले वही आज तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 947 तक पहुंच गई। 477 संक्रमित मरीजों ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया हैं, वही सपनों में इंदौर को अपना समझने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर आवागमन और 56 दुकान पर मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प दिलाने के दौरान भारी भीड़ ने बता दिया कि इंदौरवासी कितने लापरवाह हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️