इंदौर
कांग्रेस पार्टी निर्णय के विरुद्ध आचरण करने वालों को तत्काल निष्काशित करे : प्रकाश महावर
Paliwalwaniइंदौर :
मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व स्थायीमंत्री प्रकाश महावर कोली ने अपने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीद्वारों की सूचि में कांग्रेस ने जीतने वाले योग्य एवं इमानदार नेताओं को टिकिट देकर यह दर्शा दिया है, कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी का सर्वे सटिक होकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सार्थक सिद्ध होगी.
कांग्रेस नेता प्रकाश महावर कोली ने सूचि के विरोध में कांग्रेस प्रत्याशियों का पुतला दहन करने वाले छुटभैए कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधान सभा 4 में कांग्रेस ने योग्य, इमानदार, सेवाभावी, कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझने एवं तथाकथित भाजपा की अयोध्या को भेदकर 35 साल से वनवास भोग रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वनवास से मुक्त कराने की ताकत रखने वाले मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री राजा मांधवानी को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित करने कार्यकर्ताओं के साथ न्याय किया है. इसके बावजूद कुछ तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ता जिनका पार्टी या उनके बूथ पर भी जनाधार नहीं है, ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित करने की मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ से की गई. शहर कांग्रेस अध्यक्षा सुरजीतसिंह चढ्डा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री से भी उक्त मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ता को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है.