इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रंगलाल जी उपाध्याय का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रंगलाल जी उपाध्याय (गाँव. माची की भागल) का आज दिनांक 16 मार्च 2023 गुरुवार को निधन होगया है कल दिनांक 17 मार्च 2023 शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे निज निवास 1-B चौधरी पार्क कॉलोनी, सांवरिया धाम के पास से जुनी इन्दौर मुक्तिधाम, इंदौर जाएगी। आप सर्वश्री नरेश उपाध्याय, मदन उपाध्याय, भगवतीलाल उपाध्याय के पूजनीय पिताजी एवं रोहित उपाध्याय, राज उपाध्याय, यश उपाध्याय, राम उपाध्याय के दादाजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को रोहित पालीवाल ने दी.