इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश (रंगलाल) दवे का निधन
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश (रंगलाल) ब्रह्मलीन टेकचंद्र जी दवे (ग्राम. बामन टूंकडा) का आज दिनांक 1 अप्रैल 2021 गुरूवार को इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया। जिनका आज दिनांक 1 अप्रैल 2021 गुरूवार को रामबाग मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री अंबालाल दवे के छोटे भाई, पन्नालाल दवे, सालग्रराम दवे, भेरूलाल दवे, स्व. बंशीलाल दवे, स्व. शंकरलाल दवे एवं जमनालाल दवे के बडे भाई थे। सुरेश दवे, प्रमोद दवे के पूजनीय पिताजी, दक्ष, मयूर के दादाजी और मुकेश, राजेश, कमलेश के बड़े पिताजी तथा श्री प्रदीप स्व. भंवरलाल जी पुरोहित (कामा) के ससुर जी थे। उक्त जानकारी श्री विशाल पुरोहित एवं श्री पुलकित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी।
● निज निवास : 8, राही नगर, मरीमाता चौराहा़ के पास इंदौर, मध्यप्रदेश
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️