इंदौर

मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान-महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे इंदोरी प्रवासी भारतीय से ऑन लाईन चर्चा

Paliwalwani
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान-महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे इंदोरी प्रवासी भारतीय से ऑन लाईन चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान-महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे इंदोरी प्रवासी भारतीय से ऑन लाईन चर्चा

39 देशों के इंदौरी प्रवासी भारतीय से लेंगे सुझाव 

इंदौर : इंदौर में आगामी 8 से 10 जनवरी 2023 तक  होने वाले प्रवासी भारतीय सममेलन की तैयाररयों जोरों पर हैं। आयोजन को अब केवल 21 दीन बचे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में 17 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुनिया के 39 अलग-अलग  देशों के 300 से ज़्यादा इंदौर के प्रवासी भारतीयों से चर्चा करेंगे. खाद बात यह भी है की इस मीटिंग में 100 से ज़्यादा एन आर आई (इंदौरी) ओफ़ लाईन इस मीटिंग में मोज़ुद रहेंगे.

इनसे होगी चर्चा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जिन लोगों से चर्चा कर सुझाव लेंगे उनमें राजीव नीमा शिल्पा भंडारी राजेश अग्रवाल ( लंदन) आशुतोष देशमुख (मोरिशस) राकेश भार्गव, आनंद तिवारी शामिल है.

ग़ौरतलब है कि जनवरी में आयोजित होने वाले एन आर आई यह सममेलन मप्र शासन द्वार संचालन न होकर केंद्र से जुड़ा है और दिल्ली से भी लगातार इस पर निगरानी की जा रही है. इस कार्यक्रम के दूसरे दिन 9 जनवरी 2023 को पी एम  नरेंद्र मोदी शामिल होने इंदौर आएंगे.

इधर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हाल ही में शिकागो सहित अन्य देशों के इंदौरी प्रवासी भारतीयों से चर्चा की थी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ओर शिवराज सिंह चौहान डेढ़ सौ प्रवासी भारतीयों से वर्चुअल चर्चा करेंगे. उनके सा्थ महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी जुड़ेंगे. अलग-अलग इन देशों के इंदोरी प्रवासी भारतीयों में से कितने आने सममेलन में आएंगे, वे इंदौर से क्या उम्मीद  करते हैं, अन्य बिंदुओ पर चर्चा होगी. इसके अलावा जो आने में सक्षम नही है. उनसे आग्रह कर समाधान निकाला  जाएगा. उनके इंदौर पधारने पर उनहें पधारो महारे घर तहत भारतीय पद्धति से सवागत-सतकार कर यहां घरों में पारिवारिक माहौल में ठहरने की वयवस्था की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News