इंदौर

चारभुजा ना गरबा इंदौर : सबसे बड़ा एकदिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न : राधा-कृष्ण के रास रूपी सम्मोहन से वशीभूत होकर खूब थिरके गरबा प्रेमी

sunil paliwal-Anil Bagora
चारभुजा ना गरबा इंदौर : सबसे बड़ा एकदिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न : राधा-कृष्ण के रास रूपी सम्मोहन से वशीभूत होकर खूब थिरके गरबा प्रेमी
चारभुजा ना गरबा इंदौर : सबसे बड़ा एकदिवसीय गरबा महोत्सव संपन्न : राधा-कृष्ण के रास रूपी सम्मोहन से वशीभूत होकर खूब थिरके गरबा प्रेमी

इंदौर. श्री चारभुजा सेवा मंडल महिला संगठन द्वारा पश्चिम क्षेत्र का बहु प्रतीक्षित सबसे बड़ा एकदिवसीय गरबा महोत्सव चारभुजा ना गरबा सयाजी होटल प्रांगण में 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुआ.

मंडल की संयोजक एवं प्रमुख श्रीमती राधिका घनश्याम जी वैष्णव ने पालीवाल वाणी को बताया कि पिछले 28 वर्षों से हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा और बजरंग दल के विचारों का विशेष रूप से अनुपालन करते हुए हमने अपने महानगर की पहचान बन चुके, पश्चिम क्षेत्र की इस बहु-प्रतीक्षित गरबे के लिए श्री चारभुजा सेवा मंडल की मातृ-शक्तियां एवं बालिकाएं पिछले एक महीने से गरबा प्रभारी याशिका राठौर एवं शीतल मकवाना के निर्देशन तथा पियूषी जैन एवं खुशी जैन के प्रशिक्षण में कड़ी मेहनत के साथ इस आयोजन की तैयारी की. जो सफलता का परवान चढ़ी.

मंडल की आयोजक रवीना वैष्णव व प्रियंका वैष्णव के अनुसार कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए. इस गरबे का आयोजन महानगर के प्रतिष्ठित होटल समूह “सयाजी होटल“ के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया. सायाजी होटल में हुए चारभुजा सेवा मंडल के गरबा आयोजन में खूब दिखा सनातनी स्वरूप. गरबा करने वाली बहनें मां दुर्गा तथा मां काली के स्वरूप में सहभागिता देते हुए 50 से अधिक वीरांगनाओं ने तलवार के साथ जोरदार गरबा व शस्त्र कला का प्रदर्शन किया. “दुर्गा है काली है...कभी ना रुकने वाली है“ के जय घोष सहित शस्त्र व शास्त्र के ज्ञान के साथ मातृ-शक्तियों ने सनातन और स्वयं की रक्षा का संकल्प लिया. 

तलवार बाजी शस्त्र कला राजेश बिंजवे बजरंग दल के पूर्व संयोजक ने 15 दिनों की कड़ी मेहनत कर मण्डल की सभी लड़कियों को सिखाई. श्री चारभुजा सेवा मंडल के केंद्रीय प्रमुख श्री घनश्याम वैष्णव ने प्रमुख अतिथियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथियों में महानगर के लोकप्रिय विधायक गोलू शुक्ला, हिंदुस्तान मेल के संपादक महेंद्र दुबे, एमपी न्यूज़ के प्रधान संपादक महेंद्र सोनगारा, नई दुनिया के संपादक कपिश दुबे, खुलासा फर्स्ट के सह-संपादक मधुर जायसवाल, राजहंस रियल एस्टेट के दीपम शुक्ला, शुभम शुक्ला आयोजन प्रमुख सहयोगी एसओएस (SOS) इंफ़्रा, प्रमुख पवन तिल्वे एवं विकास गर्ग ने शामिल होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई.

मंडल की ऐश्वर्या जैन एवं डिंपल तिवारी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस गरबा महोत्सव में विशेष अतिथि के रूप में सिने तारिका सारिका दीक्षित, अंतरराष्ट्रीय रंगोली आर्टिस्ट एवं ब्रांड एंबेसडर शिखा शर्मा व अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु डॉ, निशा जोशी, सुप्रसिद्ध मॉडल आशी चौहान, चाहत वर्मा, साक्षी उपाध्याय व समाजसेविका राखी विजयवर्गीय व समाजसेवी अनंत योगेंद्र महंत व पं. पवन तिवारी, पं. विकास अवस्थी, आशीष पटेल, ए,सी,पी, इंदौर ने शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.

मंडल की माही भावसार तथा सचिव हेमा नामदेव ने बताया कि इस अवसर पर गुजरात के सुप्रसिद्ध साउंड सिस्टम एवं संगीतमयी गरबों पर महिला मंडल की सभी उम्र के सदस्यों ने आकर्षक गरबा प्रस्तुत किया.. गरबा के सभी प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया.

  • रिमझिम बारिश और उससे गार्डन के हरे भरे मैदान में उत्पन्न हुई कीचड़ ने मानो गरबे के उत्साह को पंख लगा दिए हों
  • सयाजी गरबा प्रांगण में उपस्थित अतिथि से लेकर प्रत्येक भगिनि-बन्धु, बच्चे सभी मानो राधा-कृष्ण के रास रूपी सम्मोहन से वशीभूत होकर खूब थिरके

झलकियां : चारभुजा ना गरबा इंदौर- सयाजी होटल  19 oct, 2024

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News