इंदौर

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की मध्य क्षेत्र-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में

sunil paliwal-Anil paliwal
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की मध्य क्षेत्र-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की मध्य क्षेत्र-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में

इंदौर :

मध्यप्रदेश. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा प्रत्येक वर्ष होने वाली “मध्य क्षेत्र वार्षिक खेलकूद  प्रतियोगिता” का आयोजन पहली बार मध्य प्रदेश के इंदौर मे होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इंदौर के प्रख्यात भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान द्वारा की जा रही है।

इस आयोजन के अध्यक्ष एवं भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ के.एच. सिंह द्वारा बताया गया कि संस्थान द्वारा पहली बार इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मध्य भारत के कृषि अनुसंधान से सम्बंधित 15 केंद्रिय संस्थानों के लगभग 550 खिलाड़ी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 से 06 जनवरी 2023 के दौरान इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के खेल प्रांगण में होने वाला है, जिसमें विभिन्न आईसीएआर संस्थानों के वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक एवं श्रमिक वर्ग सहित समस्त कार्मिकों द्वारा भाग लिया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन बास्केट बॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे आउटडोर गेम्स खेले जायेंगे।

प्रतियोगिता के चारों दिन विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों के लिए जेवलिन थ्रो, 800 मी. दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जम्प, डिसकस थ्रो, साइकिलिंग, शतरंज एवं कैरम जैसे खेल शामिल है । इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 06 जनवरी को होना सुनिश्चित है, जिसमें उच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार एवं पदकों से सम्मानित किया जायेगा।  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News