इंदौर
इंदौर जिले में द्वितीय डोज लगाने का अभियान : 5 जुलाई को टीकाकरण केन्द्रों पर दूसरा डोज
Ayush Paliwal● 47 हजार 739 लोगों का हुआ टीकाकरण : टीके हेल्थकेयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्करों को लगाये गये
इंदौर. इंदौर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत शनिवार तीन जुलाई को 198 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया. इस दिन जिले में विशेष रूप से लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. इस दिन जिले में कुल 47 हजार 739 लोगों को टीके लगाये गये. इसमें से अधिकांश टीके दूसरे डोज के रूप में लगाये गये. जिले में इस दौरान 18 से 44 वर्ष के 978 को पहला तथा 39 हजार 625 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. इसी तरह 45 से 60 वर्ष आयु समूह के 704 लोगों को प्रथम तथा 3 हजार 600 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 244 लोगों को प्रथम डोज तथा एक हजार 576 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. जिले में शेष टीके हेल्थकेयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्करों को लगाये गये. जिले में कल 5 जुलाई को भी टीकाकरण केन्द्रों पर दूसरा डोज ही लगाया जायेगा.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Ayush Paliwal...✍️