इंदौर

श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र के तत्वाधान में रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

sunil paliwal-Anil paliwal
श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र के तत्वाधान में रक्तदाताओं का हुआ सम्मान
श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र के तत्वाधान में रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

इंदौर : श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, इंदौर के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गीता भवन मंदिर में हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि श्री आयुष मुकेश कचोलिया एवं विशेष अतिथि गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी थे. माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष श्री प्रकाश लखोटिया व संगठन मंत्री मधुरम् राठी ने पालीवाल वाणी को बताया की संस्था द्वारा सभी रक्तदान करने वालों को उनके सम्मान में सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.

रक्त एम.वाय अस्पताल की ब्लड बैंक को दिया गया. स्वल्पाहार की व्यवस्था अरविंद करनाणी, पुनीत लड्ढा, पर्व माहेश्वरी, उज्जवल चांडक ने संभाली. कार्यक्रम का संचालन खुशबू राठी ने किया एवं आभार विशाल बिहानी ने माना. कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के ओमप्रकाश पसारी, संजय मानधन्या, राजकुमार साबू, राजीव बिन्नानी, पवन चांडक, राजेन्द्र माहेश्वरी, रामकिशोर राठी, राकेश लखोटिया, प्रशांत बिहानी, पवन लड्ढा, भारत तोतला, संजय लोहिया, विशाल राठी, विष्णुकांत तापड़िया, विमल करवा आदि लोग विशेष रुप से मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News