इंदौर
इंदौर सराफा बाजार में पुलिस की नाकाबंदी
Paliwalwaniइंदौर. इंदौर शहर में किये जा रहे अनलॉक के दौरान इंदौरी के लिए खास शौक रखने वाले के लिए सराफा बाजार में स्वाष्टि खाने जहां निराश हुए वही राजबाडा सहित सराफा बाजार देखने वाले को निराश होना पड़ा. क्योंकि पुलिस ने सराफा बाजार को आज सुरक्षा की दृष्टि से सील कर नाका बंदी जैसी स्थिति निर्मित कर दी. ज्ञात हो कि इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने राज्य शाशन के निर्देशानुसार 1 मई 2021 आज से इंदौर में आर्थिक गतिविधियों को कुछ छूट देने के लिहाज से किराना और फल सब्जियों के वितरण की छूट के साथ कारखानों को भी सख्ती के साथ छूट देने का प्रावधान रखा. प्रशासन का पूरा ध्यान कोरोना का संक्रमण रोकने और संक्रमण ना फैलने देने पर विशेष जोर दिया जा रहा रहा है लेकिन इंदौरी इस से भी बाज नहीं आए जहां कुछ छूट का भरपूर आनंद उठाते हुए भारी मात्रा में वाहन चालक सड़कों पर वाहन चलाते नजर आए. पुलिस की सख्ती ना होने से उन्होंने भरपूर आनंद लिया. जबकि कोरोना का प्रतिशत कम हुआ है, ना कि खत्म हो गया. उसके बावजूद इंदौरी जनता की लापरवाही प्रशासन को कई भारी ना पड़ जाए.