इंदौर

भाजपा सांसद ने कल पीले चांवल देकर टीकाकरण महाअभियान में जूड़ने और वैक्सीनेशन लगाने आग्रह किया

पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क
भाजपा सांसद ने कल पीले चांवल देकर टीकाकरण महाअभियान में जूड़ने और वैक्सीनेशन लगाने आग्रह किया
भाजपा सांसद ने कल पीले चांवल देकर टीकाकरण महाअभियान में जूड़ने और वैक्सीनेशन लगाने आग्रह किया

इंदौर. टीकाकरण के महाअभियान को लेकर इंदौर में कल तैयारी पूर्ण हो गई. आज टीकाकरण महाअभियान में यहां 7 दिन में 8 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. सोमवार से शुरू होने वाले वैक्सिनेशन महाअभियान में भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी भागीदारी निभाएगा. आज होने वाले वृहद टीकाकरण अभियान के लिए इंदोर में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कल वार्ड, मोहल्ले ओर बस्तियो में पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया. 21 जून 2021 से शुरू हो रहे वेक्सिनेशन महाअभियान के तहत कल इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने विधानसभा 5 के वार्ड 41 में जनता को वेक्सिनेशन लगवाने के लिए घर-घर  पीले चांवल बांटे ओर सभी से वेक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया. इस अवसर पर साथ में पूर्व पार्षद प्रणव मण्डल ,सुभाष जैन, पंडित महेश जोशी वार्ड संयोजक श्री संजू ठाकुर, बंसीलाल पुरोहित, रामकृष्ण पाटीदार, देवीसिंह यादव, निर्मल जाट, अरविंद निकम, नीलेश मोकडे, प्रकाश गोयल, बलराम राठौर, सावित्री भाभीजी, कमला भाभीजी, अंबाराम जी, भगवान बांगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News