इंदौर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश को लेकर भाजपा ने दिया पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन

Paliwalwani
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश को लेकर भाजपा ने दिया पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश को लेकर भाजपा ने दिया पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन

इंदौर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह द्वारा अर्नगल एवं  असत्य तथ्यों के आधार पर ट्वीट एवं फेब्रिकेटिड फोटोग्राफ्स डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की शिकायत को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया. इंदौर 12 अप्रैल 2022/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह (पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. शासन) द्वारा अर्नगल एवं असत्य तथ्यों पर आधार पर ट्वीट एवं फेब्रिकेटिड फोटोग्राफ्स डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की शिकायत को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की.

ज्ञापन में शिकायत है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह (पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. शासन) द्वारा दिनांक 12 अपै्रल 2022 समय प्रातः 8.36 बजे एक फेब्रिकेटिड फोटोग्राफ्स के साथ ट्वीट किया है कि .’’तलवार, लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झण्डा लगाना उचित है ? क्या खरगौन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी ? क्या जिन्होंने पत्थर फैंके चाहे जिस धर्म के हो सभी के घर पर बुल्डोजर चलेगा ? शिवराजजी मत भूलिये आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है’’ उक्त ट्वीट के साथ जो फोटोग्राफ्स डाला गया है वह पुराना है एवं खरगौन की तथाकथित घटना से इसका किसी प्रकार को कोई संबंध, सरोकार नहीं है और दिग्विजयसिंह द्वारा ट्वीट में जिस भाषा का उपयोग किया गया है. उस ट्वीट को पढ़ने से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की, शांति के टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में धार्मिक उन्माद उत्पन्न न हो उक्त ट्वीट पूर्णरूप से सोच समझकर एक सम्प्रदाय को दूसरे सम्प्रदाय के प्रति भड़काने की मंशा से डाला गया है.

ऐसा कि दिग्विजयसिंह द्वारा एक विशेष सम्प्रदाय के धार्मिक स्थल पर झण्डा फहराने वाला फोटो ट्वीटर से पोस्ट किया गया है. इस फोटो की वजह से ही प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैला है और लोग उत्तेजित हुए है. जिसकी वजह से हिंसात्मक घटनायें हो रही है.

ऐसा कि दिग्विजय सिंह द्वारा डाला गया ट्वीट को पढ़ने से ऐसा भी प्रतीत होता है कि उक्त ट्वीट की भाषा पूर्ण रूप से अंर्तराष्ट्रीय साजिश का एक हिस्सा है जिसके माध्यम से प्रदेश ही नहीं देश में एक अस्थिरता का वातावरण फैलाना चाहते है. इस प्रकार दिग्विजयसिंह का उक्त कृत्य पूर्णरूप से अपराधिक प्रवृत्ति का है. ऐसी स्थिति में दिग्विजयसिंह के विरूद्ध धार्मिक एवं साम्प्रदायिक भावनायें फैलाने के लिये अपराधिक कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जावें एवं जिस संचार माध्यम(ट्वीटर) से उक्त अर्नगल एवं असत्य ट्वीट एवं फेब्रिकेटिड फोटोग्राफ्स पोस्ट करने के लिये उपयोग किया गया है के विरूद्ध भी अपराधिक कार्यवाही की जावें. अतः श्रीमान् से निवेदन है कि उक्त ज्ञापन पत्र पर शीघ्र संज्ञान लेकर उक्त दिग्विजयसिंह(पूर्व मुख्यमंत्री म.प्र. शासन) एवं (ट्वीटर) के विरूद्ध अपराधिक कार्यवाही की जावें.

ज्ञापन में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्री सविता अखण्ड, गोलू शुक्ला, मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी, कार्यालय मंत्री श्री ऋषिसिंह खनूजा, श्री नितीन पाण्डे उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News