इंदौर
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा 27 को हितग्राही सम्मेलन
paliwalwani
महापौर द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं हितग्राही सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा
इंदौर.
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आगामी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन इंदौर में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस कार्यालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, जिला कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, सभापति, महापौर परिषद सदस्य पाषर्दगण और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान महापौर ने आगामी 27 जनवरी 2025 को इंदौर के गांधीनगर के पास सुपर कॉरिडोर चौराहे के समीप मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विस्तृत योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही, सभी पार्षदों को उनकी जिम्मेदारियां तय की गईं। महापौर ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए समन्वय और कार्ययोजना पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का उद्देश्य है। बैठक में अधिकारियों को समयबद्ध तैयारी और समर्पित प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।