Wednesday, 09 July 2025

इंदौर

सात दिवसीय महोत्सव के पूर्व हरिधाम का मंदिर संकुल नहा उठा रंगारंग रोशनी से

sunil paliwal-Anil paliwal
सात दिवसीय महोत्सव के पूर्व हरिधाम का मंदिर संकुल नहा उठा रंगारंग रोशनी से
सात दिवसीय महोत्सव के पूर्व हरिधाम का मंदिर संकुल नहा उठा रंगारंग रोशनी से

आज शाम फूटीकोठी से निकलेगी भव्य मंगल कलश यात्रा  : प्रतिदिन शिवपुराण कथा

इंदौर : हवा बंगला, केट रोड स्थित श्री हरिधाम आश्रम पर शिव महापुराण कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार 31 मई को शाम 4 बजे अग्रसेन धाम फूटी कोठी से हरिधाम तक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। आश्रम के महंत शुकदेव दास महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा में बैंड-बाजे, बग्घी, भजन एवं गरबा मंडलियां तथा नाचते-गाते हुए श्रद्धालु शामिल होंगे। आश्रम पर 1 जून से 7 जून तक होने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन बड़ौदा के रामस्नेही संप्रदाय के राष्ट्रसंत रामप्रसाद महाराज के श्रीमुख से शिवपुराण कथा होगी तथा 4 जून को ब्रह्मलीन श्रीमहंत घनश्यामदास महाराज की प्रतिमा की प्रतिष्ठा होगी।

आयोजन समिति के मुकेश ब्रजवासी, सुधीर अग्रवाल एवं ओमप्रकाश टिबड़ेवाल ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक शिवपुराण कथा होगी। भक्तों की सुविधा के लिए हरिधाम परिसर में भव्य कथा पांडाल बनकर तैयार हो चुका है। यहां प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक ब्राह्मण बटुकों द्वारा महामृत्युंजय महामंत्र का जाप-अनुष्ठान भी किया जाएगा। परिसर स्थित मंदिर संकुल में प्रतिदिन आकर्षक रंगीन रोशनी एवं पुष्प सज्जा भी की जा रही है। शिवपुराण कथा के प्रमुख वक्ता रामप्रसाद महाराज मंगलवार को इंदौर पधार रहे हैं।

आश्रम के ब्रह्मलीन श्रीमहंत घनश्यामदास महाराज की संगमरमर से निर्मित प्रतिमा का प्रतिष्ठा महोत्सव 2 जून से प्रारंभ होगा। गुरुवार को सुबह 8 से 12 बजे तक पंचांग पूजन, मंडल पूजन एवं प्रतिमा के जलाधिवास की प्रक्रिया संपन्न होगी। शुक्रवार 3 जून को प्रतिमा के पुष्पाधिवास, फलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, धान्याधिवास एवं शैय्याधिवास के बाद 4 जून को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजे प्रतिमा की प्रतिष्ठा संपन्न होगी। शिव महापुराण कथा का समापन 7 जून को दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा के बाद प्रसादी वितरण के साथ होगा।

महोत्सव में भाग लेने हेतु अनेक संत-विद्वान भी आएंगे। समिति के समन्वयक मुकेश जैन (विहिप), कमलेश वाजपेयी, संयोजक पवन सिंघल एवं प्रवेश गर्ग, स्वागताध्यक्ष नारायण अग्रवाल, महामंत्री डॉ. सुरेश चौपड़ा एवं उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे तथा रवीन्द्र पाल के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मंगलवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत होगा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News