इंदौर
छावनी में आयुर्वेद चिकित्सालय : डॉ. वाजपेयी की सेवाओं से अनेक मरीज लाभांवित
Paliwalwaniइंदौर : छावनी क्षेत्र में पिछले अनेक वर्षों से जारी श्री आनंदन योग केन्द्र की नि:शुल्क नियमित योग कक्षाओं के बाद अब पीडि़त मानवता की सेवा के उद्देश्य से आयुर्वेद एवं योग आधारित चिकित्सा परामर्श केन्द्र भी वेद्याचार्य डॉ. आर.के. वाजपेयी के मार्गदर्शन में प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 9 से 10 बजे तक आम मरीजों के सहायतार्थ उपलब्ध हो रहा है। आनंदम योग केन्द्र के संचालक शंकर गोयल एवं समाजसेवी रामदास गोयल ने बताया कि अस्पताल के लिए गोयल परिवार ने आरएनटी मार्ग स्थित अपने पुश्तैनी भवन को चिकित्सा सेवा के लिए समर्पित किया है। इस सेवा केन्द्र का शुभारंभ विजियादशमी पर आयुष सलाहकार परिषद भारत सरकार के सदस्य एवं अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश शर्मा एवं प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. वी.पी. बंसल ने किया था, तब से ही आयुर्वेद के प्रति आस्था और रुचि रखने वाले मरीजों की संख्या यहां दिनोंदिन बढ़ रही है। डॉ. वाजपेयी ने बताया कि आयुर्वेद में हर बीमारी का उपचार एवं निदान संभव है। एलोपैथी के मुकाबले आयुर्वेद की चिकित्सा अपेक्षाकृत सस्ती तो है ही, रोगों को जड़ से मिटाने में भी सक्षम है। यही कारण है कि मात्र डेढ़ माह की अवधि में ही यह चिकित्सा केन्द्र जन-जन में लोकप्रिय एवं उपयोगी साबित हो रहा है।