इंदौर
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक अवार्ड सेरेमनी में शामिल
27 September 2023 11:02 AM Paliwalwani
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक अवार्ड सेरेमनी में शामिल
इंदौर : राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु आज पूर्वाह्न 10ः25 बजे इंदौर विमानतल पर पहुँची। वे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आईसेक अवार्ड सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। वे यहाँ सेंटर में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। राष्टपति जी द्वारा आईएसएसी पुरस्कार 2022 सार-संग्रह,एससीएम के न्यूज़लेटर का सार-संग्रह,यूएन हैबिटेट द्वारा रिपोर्टः स्मार्ट सिटीज मिशन- सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय बनाना,आईएसएसी पुरस्कार 2023 ब्रोशर (ई-रिलीज़) का विमोचन किया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के वीडियो का प्रदर्शन होगा।
पुरस्कार विजेताओं के साथ समूह फोटो भी होगा। गवर्नर श्री मंगूभाई पटेल,सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत और समापन पर राष्ट्र गान होगा।