इंदौर
विधानसभा निर्वाचन 2023 : डाक मतपत्र से मतदान भी हुआ प्रारंभ : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रशिक्षण में पहुंचकर लिया जायजा
sunil paliwal-Anil paliwal
मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ-पहले दिन 4 हजार अधिकारी/कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित
इंदौर :
इंदौर जिले में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया है। होलकर कॉलेज में यह प्रशिक्षण 11 नवंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण के पहले दिन आज मतदान दलों में नियुक्त चार हजार अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रशिक्षण में पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रशिक्षणरत अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार तथा प्रशिक्षण प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुदीप मीणा भी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान आज से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान का काम भी शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण हेतु मतदान दलवार टेबिल लगाये जायेगे। सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के मतदान केंद्र में लगने वाले दलों से संपर्क कर कम्युनिकेशन हेतु उनके मोबाइल नंबर आदि प्राप्त कर लेंगे। सामग्री प्राप्त करने के पश्चात सामग्री का मिलान करा लें तथा ईव्हीएम, बीयू, सीयू एवं वीवीपेट के नंबर आदि मतदान केंद्रवार नोट करें। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
इंदौर जिले में आगामी 17 नवम्बर 2023 को सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर मिलाकर 11 हजार से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पहले दिन आज चार हजार अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षित किये गये। इन्हें 80 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण 32 कमरों में एक साथ शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक चल रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि मतदान दलों में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। मतदान दलों को सेद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दलों को मतदान कराने के प्रकिया, उनके अधिकार-कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षण स्थल पर मतदान की सुविधाजनक व्यवस्था
विधानसभा निर्वाचन के मतदान दलों मे नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, ड्रायवर, कंडक्टर आदि के लिये डाक मतपत्र से अपना मतदान हेतु सुविधाजनक व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रवार फेसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं।
आज से डाक मतपत्र से मतदान की कार्यवाही प्रारंभ हुई जो 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-1 तथा इंदौर-2 का फेसिलिटेशन सेंटर ग्राउंड फ्लोर (भू-तल) पर बनाया गया है। इसी तरह इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5 तथा विधानसभा क्षेत्र महू का फेसिलिटेशन सेंटर फर्स्ट फ्लोर (प्रथम मंजिल) पर बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र राऊ और सांवेर का फेसिलिटेशन सेंटर सेकंड फ्लोर (द्वितीय मंजिल) पर रहेगा।
पुलिस अधिकारी/कर्मचारी 09 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर 2023 तक समय प्रातः 09 से 12 बजे तक मतदान फेसिलिटेशन सेंटर में कर सकेंगे। ऐसे कर्मचारी जिनकी निर्वाचन ड्यूटी इंदौर से भिन्न जिलों में लगी है, परंतु वे वोटर इंदौर जिले के है, वे भी 09 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर 2023 के बीच उक्त फेसिलिटेशन सेंटर में वोट डाल सकेंगे।