इंदौर

आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन ने मनाया अमृत महोत्सव : हुआ दो पुस्तकों का विमोचन

sunil paliwal-Anil paliwal
आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन ने मनाया अमृत महोत्सव : हुआ दो पुस्तकों का विमोचन
आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन ने मनाया अमृत महोत्सव : हुआ दो पुस्तकों का विमोचन

इंदौर :

आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा अभिनव कला समाज सभागार में श्री रमेश चंद्र मिश्रा का अमृत महोत्सव एवं दो पुस्तकों का विमोचन समारोह संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता डॉ विकास दवे, निदेशक, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप प्रवीण खारीवाल अध्यक्ष, स्टेट प्रेस क्लब, मप्र उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका हरेराम वाजपेयी, प्रचार मंत्री, श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति की रही।

पद्मा राजेंद्र, संस्थापक अध्यक्ष वामा समूह, सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सरस्वती वंदना डॉ शशि निगम द्वारा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का सरस संचालन किया डॉ मीनू पांडेय नयन, अध्यक्ष, आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन ने एवं आभार प्रकट किया डॉ रजनी शर्मा ने। इस अनुष्ठान में श्रीमती विद्या देवी मिश्रा एवं श्री रमेश चंद्र मिश्रा की पुस्तक 'लव एट फर्स्ट बाइट': रेसिपी बुक, और डाॅ विकास दवे की पुस्तक 'सपनों का संसार एवं अन्य कहानियाँ', : बाल कहानी संग्रह, का विमोचन भी किया गया। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. विकास दवे ने कहा कि श्री रमेश चंद्र मिश्रा की जीवटता और जिजीविषा अनुकरणीय है। आपने कहा कि 'मातृहस्तेन भोजनम', अर्थात माँ के हाथ का बना भोजन प्रसाद से भी बड़ा होता है'। और पुस्तक' लव एट फर्स्ट बाइट', स्वास्थ्य की दृष्टि से एक संग्रहणीय कृति है जो कि आज के बच्चों के मनपसन्द व्यंजनों को बनाने की विधियों को सरल तरीके से प्रस्तुत कर रही है। आपने कहा कि सपनों' का सच व अन्य कहानियाँ जैसी पुस्तक बच्चों को संस्कारित करने में मदद करती रहती है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण खारीवाल ने कहा  कि रचनात्मकता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, श्री रमेश चंद्र मिश्रा से यह प्रेरणा ली जा सकती है। आपने कहा कि डॉ. विकास दवे की सभी कहानियाँ अनूठीं हैं और उन्हें बाल साहित्य में महारत हासिल है। विशिष्ट अतिथि हरेराम वाजपेयी ने  ऐसी पहल करनी चाहिए कि प्रत्येक भोजनालय भोजन प्रबंधन के साथ यह शर्त भी रखे कि यदि थाली में खाद्य सामग्री छोड़ी तो जुर्माना लगाया जाये।

सारस्वत अतिथि पद्मा राजेंद्र ने कहा कि मानसिक विकास के लिए कहानियाँ और शारीरिक विकास के लिए भोजन आवश्यक है। इस दृष्टि से लव एट फर्स्ट बाइट एवं सपनों का संसार एवं अन्य कहानियाँ, दोनों ही पुस्तकें बाल विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि प्रदीप नवीन, सदाशिव कौतुक, संतोष मोहंती, मुकेश तिवारी, डाॅ.  कमल हेतावल, मुकेश इंदौरी, देवेन्द्र सिसोदिया, स्नेहलता श्रीवास्तव , सुनीता दवे, डॉ. रजनी शर्मा, चक्रपाणी मिश्रा, सुषमा मोघे, माधुरी व्यास, अंजना चक्रपाणी मिश्रा, हेमलता शर्मा 'भोलीबेन', अजय जैन विकल्प, नयन कुमार राठी, डॉ सुनीता श्रीवास्तव, भुवनेश दशोत्तर, रश्मि चौधरी, दामिनी ठाकुर, विजयसिंह चौहान,सोनाली यादव,आकाश चौकसे, राकेश द्विवेदी,आदि मौजूद थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News